scriptसात साल बाद भी सामुदायिक सुविधाघर का निर्माण अधूरा, मवेशियों का तबेला बना भवन | Patrika News
अनूपपुर

सात साल बाद भी सामुदायिक सुविधाघर का निर्माण अधूरा, मवेशियों का तबेला बना भवन

निर्माण कार्य पूरा कराने नगर पालिका के जिम्मेदार भी नहीं दे रहे ध्यान

अनूपपुरJul 16, 2025 / 12:19 pm

Sandeep Tiwari

जिला मुख्यालय के वार्ड क्रमांक 13 में सामुदायिक शौचालय का निर्माण लाखों रुपए की लागत से कराया जा रहा है जिसका निर्माण अभी अधूरा है। बताया गया कि 7 वर्ष पूर्व इसका निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया था लेकिन बीच में ही कार्य बंद कर दिया गया। वर्तमान में इसकी हालत यह है कि स्थानीय नागरिक इसका उपयोग अपने मवेशियों को बांधने के लिए कर रहे हैं जो अब तबेला बनकर रह गया है। कोई कार्रवाई नहीं की स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 13 में पुराने आईटीआई एवं पशु औषधालय के पास सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य वर्ष 2018 में प्रारंभ किया गया था जिसे इस वर्ष पूर्ण भी किया जाना था। 7 वर्ष बीत जाने के बाद भी वर्तमान में स्थिति यह है कि अधूरे पड़े शौचालय भवन में पशुपालक मवेशी बांध रहे हैं। अधूरे निर्माण कार्य को लेकर नगर पालिका ने किसी भी तरह की अब तक कोई कार्रवाई भी नहीं की है। वार्ड क्रमांक 13 सामुदायिक शौचालय निर्माण के लिए नगर पालिका अनूपपुर से 16 लाख 94 हजार रुपए स्वीकृत किए गए थे। वर्ष 2017 में 17 अक्टूबर को नगर पालिका द्वारा कार्यदिशा जारी किया गया था, जिसमें कार्य पूर्णता की तिथि 6 महीने निर्धारित किए गए थे तब से लेकर अब तक इस सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य पूरा ही नहीं हो पाया है।
आने-जाने वाले लोगों को होती है असुविधा

वर्ष 2018 से आज तक यह सामुदायिक शौचालय आधी अधूरी स्थिति में है लेकिन इसके निर्माण को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ ही नगर पालिका के अधिकारी भी ध्यान नहीं दे रहे हैं जिस कारण भवन अनुपयोगी होता जा रहा है। समीप ही पशु चिकित्सालय एवं उद्यानिकी विभाग का कार्यालय, एसडीओपी कार्यालय भी है जहां आने-जाने वाले लोगों को असुविधा का सामना सामुदायिक शौचालय के न होने की वजह से करना पड़ता है।

Hindi News / Anuppur / सात साल बाद भी सामुदायिक सुविधाघर का निर्माण अधूरा, मवेशियों का तबेला बना भवन

ट्रेंडिंग वीडियो