एसपी ने पुरस्कृत करने की घोषणा की
इस कार्रवाई में टीआई कोतवाली अरविन्द जैन के साथ उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार साहू, सहायक उपनिरीक्षक संतोष वर्मा, प्रधान आरक्षक शिवशंकर प्रजापति, शेख रसीद, महेन्द्र सिहं राठौर, चालक प्रधान आरक्षक खेमराज सिहं, आरक्षक प्रकाश तिवारी, अब्दुल कलीम, दीपक बुन्देला, महिला आरक्षक जानकी शामिल रहीं जिन्हें पुलिस अधीक्षक ने पुरस्कृत करने की घोषणा की है। साथ उन्होंने अन्य सूदखारों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने के निर्देश भी दिए हैं।
57 लाख 48 हजार वसूल की ब्याज की राशि
एसपी ने गुरुवार की रात्रि थाना कोतवाली पहुंचकर गिरफ्तार आरोपी सुरेश सिहं पंवार से स्वयं पूछताछ की। पुलिस को जांच में उजागर हुआ कि आरोपी ने कोरोना महामारी के समय कई लोगों का व्यापार एवं काम ठप हो जाने पर उनकी मजबूरी एवं परेशानियां का लाभ उठाकर अधिक ब्याज दर पर लोगों को कर्जा दिया जिसके बदले में उनकी मोटर सायकल, कार एवं सोना-चांदी के जेवर गिरवी रखकर ब्याज वसूल रहा था। पुलिस ने बताया कि जब्त रिकार्ड के अनुसार आरोपी ने अब तक 57 लाख 48 हजार की राशि ब्याज के रूप में वसूल की है। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा आम नागरिकों से अपील की गई है कि जो भी नागरिक इस तरह के कर्ज एवं ब्याज के जाल में फंसकर सूदखोरों से परेशान हैं वह कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस की मदद लें।