scriptसीएम देंगे स्मार्ट क्लास की सौगात, करोड़ों के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण | cm mohan yadav inaugurate smart class development works kotma model school mp news | Patrika News
अनूपपुर

सीएम देंगे स्मार्ट क्लास की सौगात, करोड़ों के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण

smart class: सीएम मोहन यादव 4 जुलाई को अनूपपुर जिले के कोतमा शहर के दौरे पर रहेंगे। सीएम के आगमन से पहले कलेक्टर ने कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री यहां विकास कार्यों की सौगात देने वाले हैं। (mp news)

अनूपपुरJul 02, 2025 / 03:56 pm

Akash Dewani

cm mohan yadav inaugurate smart class model school mp news

cm mohan yadav inaugurate smart class model school
(फोटो सोर्स- Patrika.com)

mp news: आगामी 4 जुलाई को सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) के प्रस्तावित आगमन को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां जोरों से चल रही हैं। मंगलवार को कलेक्टर हर्षल पंचोली, जिला पंचायत सीईओ तन्मय वशिष्ठ शर्मा, पुलिस अधीक्षक मोति उर रहमान, एसडीएम अजीत तिर्की सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल शासकीय मॉडल स्कूल एवं हेलीपेड का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने सभी विभागों के अधिकारियों को सुदृढ़ व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए।
कार्यक्रम स्थल मॉडल स्कूल पर प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। चंगेरी में हेलीपैड बनाया जा रहा है जहां से सीधे मॉडल स्कूल पहुंचकर सीएम स्मार्ट क्लास (smart class) का शुभारंभ, पौधरोपण, विकास कार्यों की सौगात देने के बाद आमसभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था, सफाई, पेयजल, पार्किंग, बैठक सहित अन्य व्यवस्थाओं की तैयारी में प्रशासन जुट गया है।

कलेक्टर ने की समीक्षा बैठक

अनूपपुर कलेक्टर हर्षल पंचोली ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के 4 जुलाई की अनूपपुर जिले के कोतमा में प्रस्तावित कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के नर्मदा सभागार में तैयारी संबंधी समीक्षा की। कलेक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम में पौधरोपण, विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण, भूमि पूजन तथा मुख्य कार्यक्रम शामिल हैं।
संबंधित अधिकारियों से कार्यक्रम की व्यवस्थाओं भूमि पूजन, लोकार्पण, हितलाभ वितरण, भोजन, पेयजल एवं बैठक व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी तैयारियां समयबद्ध एवं समुचित ढंग से सुनिश्चित की जाएं, जिससे कार्यक्रम निर्विघ्न संपन्न हो। उन्होंने जिले के समस्त अधिकारियों को उनके सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा और उत्तरदायित्व के साथ करने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें

शिवराजसिंह चौहान ने खोला राज, हेमंत खंडेलवाल के सुझाव पर बनी एमपी की यह बड़ी योजना


अफसरों को दिए निर्देश

इस अवसर पर कार्यक्रम से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं पर भी विस्तृत चर्चा हुई तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों स्पष्ट किया कि जिले की गरिमा के अनुरूप कार्यक्रम की व्यवस्था होनी चाहिए एवं आमजन को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, यह विशेष रूप से सुनिश्चित किया जाए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत तन्मय वशिष्ठ शर्मा, अपर कलेक्टर दिलीप कुमार पांडेय, एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी सहित जिले के सभी विभागों के विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Hindi News / Anuppur / सीएम देंगे स्मार्ट क्लास की सौगात, करोड़ों के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण

ट्रेंडिंग वीडियो