फर्जी प्रोफाइल पर एसपी की फोटो और झूठी जानकारी
ठगों ने लोगों को गुमराह करने के लिए एसपी की असली फोटो को प्रोफाइल पिक्चर में लगाया और उनसे जुड़ी कुछ आधी-अधूरी जानकारी का इस्तेमाल किया। इसके बाद इस अकाउंट से लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी गई और पैसे की जरूरत बताकर मदद मांगी गई।
सतर्क लोगों ने ठगी से बचकर दी पुलिस को सूचना
हालांकि, ज्यादातर लोगों ने ठगों की बातों में न आते हुए तुरंत पुलिस को इस फर्जीवाड़े की सूचना दी। जैसे ही मामले की जानकारी अधिकारियों तक पहुंची, पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
एसपी ने खुद किया अलर्ट, असली अकाउंट से दी चेतावनी
मामले की जानकारी मिलते ही एसपी अमित कुमार आनंद ने अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट से लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि उनके नाम से कोई भी यदि पैसे की मांग करे तो उसमें न आएं और न ही कोई पैसा दें। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे ऐसे किसी भी संदेश की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
साइबर थाना सक्रिय, जांच में जुटी विशेषज्ञ टीम
एसपी के निर्देश पर साइबर थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। विशेषज्ञों की टीम इस फर्जी अकाउंट और उसे संचालित करने वाले अपराधियों का डिजिटल ट्रेस निकालने में लगी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही ठगों की पहचान कर उन्हें पकड़ लिया जाएगा। सोशल मीडिया पर रहें सतर्क
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर किसी भी अनजान व्यक्ति की रिक्वेस्ट को स्वीकार करने से पहले पूरी जांच करें। खासकर अगर कोई अधिकारी, नेता या प्रतिष्ठित व्यक्ति पैसे मांगे, तो सतर्क रहें।