बाजपुर से मेरठ जा रहा था कंटेनर
जानकारी के मुताबिक, मेरठ के थाना किठौर क्षेत्र के गांव कायस्थ बड्डा निवासी 35 वर्षीय साजिद अपने कंटेनर में बजरफुट लादकर मंगलवार सुबह करीब 6 बजे बाजपुर से मेरठ की ओर रवाना हुआ था। उसके साथ गांव का ही वसीम हेल्पर के रूप में मौजूद था। दोनों दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग से होकर गुजर रहे थे।
अचानक लगा ब्रेक और हुआ हादसा
जब कंटेनर गजरौला के ब्रजघाट पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत गांव मोहम्मदाबाद के सामने पुल पर पहुंचा, तभी आगे चल रहे दूसरे बजरफुट लदे कंटेनर चालक ने अचानक ब्रेक लगा दी। तेज रफ्तार में आ रहा साजिद का कंटेनर सीधे आगे वाले कंटेनर में जा घुसा। टक्कर इतनी जोरदार थी कि अगले कंटेनर की बॉडी का हिस्सा पीछे से साजिद के कंटेनर के केबिन में घुस गया।
दो घंटे तक फंसा रहा चालक, मौके पर मौत
हादसे में कंटेनर का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक साजिद उसमें बुरी तरह फंस गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, साजिद करीब दो घंटे तक दर्द से कराहता रहा, लेकिन भारी-भरकम हिस्सों के बीच फंसे होने के कारण उसे तुरंत नहीं निकाला जा सका। अंततः तड़प-तड़पकर उसने दम तोड़ दिया।
पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर निकाला शव
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से क्षतिग्रस्त हिस्सों को काटकर शव को बाहर निकाला गया। हादसे में घायल हेल्पर वसीम को तुरंत अस्पताल भेजा गया, जहां उसका इलाज जारी है।
हाईवे पर जाम, परिजनों में कोहराम
कंटेनरों की भिड़ंत के बाद क्षतिग्रस्त वाहन हाईवे के बीच खड़े होने से लंबा जाम लग गया। पुलिस ने यातायात को धीरे-धीरे बहाल कराया। हादसे की खबर मिलते ही साजिद के परिजन मौके पर पहुंचे, जहां उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।