किसान नेताओं की शिकायत के बाद टी प्वाइंट चौकी इंचार्ज का तबादला
थाना रहरा की टी प्वाइंट चौकी प्रभारी दरोगा विपिन तोमर पर किसान नेताओं ने अभद्रता का आरोप लगाया था। शिकायत सीधे सर्किल सीओ और एसपी तक पहुंची, जिसके बाद देर रात कार्रवाई करते हुए उन्हें चौकी से हटा दिया गया और जोया चौकी प्रभारी बना दिया गया। यह मामला हाल के दिनों में किसान समुदाय और पुलिस प्रशासन के बीच चर्चा का विषय बना हुआ था।
तबादला सूची में कई अहम नाम शामिल
एसपी द्वारा जारी तबादला सूची के अनुसार- अशोक कुमार वर्मा, प्रभारी विशेष जांच प्रकोष्ठ, को क्राइम ब्रांच भेजा गया। विपिन तोमर, टी प्वाइंट चौकी प्रभारी, को जोया चौकी प्रभारी बनाया गया। लोकेश कुमार, थाना गजरौला से, को टी प्वाइंट चौकी प्रभारी नियुक्त किया गया। अनुज कुमार, जोया चौकी प्रभारी, को थाना अमरोहा नगर में तैनाती मिली। अमित कुमार, मंडी धनौरा कस्बा चौकी इंचार्ज, को विशेष जांच प्रकोष्ठ प्रभारी बनाया गया। सुधीर कुमार, पुलिस लाइन से, को मंडी धनौरा कस्बा चौकी प्रभारी बनाया गया।
जल्द हो सकते हैं और भी बड़े बदलाव
पुलिस सूत्रों का कहना है कि आने वाले दिनों में कई थाना प्रभारियों के भी तबादले किए जा सकते हैं। सूत्रों का मानना है कि यह कदम कानून-व्यवस्था को मजबूत करने और पुलिस की जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए उठाया जा रहा है।