scriptराहुल गांधी पर क्यों नर्म है स्मृति ईरानी का रुख? पूर्व केंद्रीय मंत्री ने खुद दिया जवाब | Why is Smriti Irani's stance soft on Rahul Gandhi? Former Union Minister himself gave the answer | Patrika News
अमेठी

राहुल गांधी पर क्यों नर्म है स्मृति ईरानी का रुख? पूर्व केंद्रीय मंत्री ने खुद दिया जवाब

राहुल गांधी को लेकर स्मृति ईरानी का रुख नर्म क्यूं है? इसका जवाब उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान दिया। स्मृति ईरानी का कहना है जो आदमी मैदान छोड़कर भाग जाए उसके पीछे क्यों ही पड़ना।

अमेठीJul 25, 2025 / 05:56 pm

Avaneesh Kumar Mishra

राहुलगांधी पर नर्म रुख पर स्मृति ईरानी ने दिया जवाब, PC- एक्स।

भाजपा की फायरब्रांड नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री इस दौरान चर्चा में हैं। चर्चा की वजह है उनका ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ टीवी शो में वापसी करना। शो में वापसी के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। राजनीति के गलियारों में अलग-अलग चर्चाएं हैं। इसके अलावा जो सबसे अधिक चर्चा का विषय है वह है राहुल गांधी पर उनका नर्म रुख।
राहुल गांधी पर नर्म रुख पर स्मृति ईरानी ने जवाब इंडिया टुडे के एक शो के दौरान दिया। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का कहना है कि वह उस इंसान पर सख्त तेवर क्यों अपनाएं, जब वह पहले ही मैदान छोड़कर भाग गए, ऐसे आदमी को घेरने का क्या फाय़दा जो हार से पहले ही हार मान ले।

राहुल गांधी ने क्यों लड़ा वायनाड से चुनाव?

राहुल गांधी ने वायनाड से चुनाव क्यों लड़ा, इस पर स्मृति ईरानी ने अपनी राय रखी है। उन्होंने कहा कि गांधी परिवार ने वायनाड को इसलिए चुना क्योंकि वहां की सामाजिक परिस्थितियां उनके अनुकूल थीं।
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने तर्क दिया कि कोई भी समझदार नेता ऐसी सीट नहीं चुनेगा, जहां उसकी हार निश्चित हो. उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव को याद करते हुए कहा कि उन्होंने असंभव को संभव कर दिखाया। स्मृति ईरानी ने 2014 में अपनी हार का भी जिक्र किया और बताया कि कैसे अगले पांच सालों में उन्होंने कड़ी मेहनत की। उन्होंने खुद नालियां साफ कीं, गांवों में बिजली पहुंचाई, एक लाख से ज्यादा घर बनवाए, एक मेडिकल कॉलेज, 200 बेड का अस्पताल, कलेक्टर ऑफिस, पुलिस लाइन और एक फायर स्टेशन तक बनवाया।

क्या स्मृति ईरानी 2024 में राहुल गांधी को हरा सकती थीं?

जब उनसे पूछा गया कि क्या वह 2024 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी को फिर से हरा सकती थीं, तो स्मृति ईरानी ने दृढ़ता से कहा कि हां, वह उन्हें निश्चित रूप से हरा सकती थीं, और यही वजह है कि राहुल गांधी ने वहां से चुनाव नहीं लड़ा. ईरानी ने अपने राजनीतिक करियर को लेकर भी अपना रुख स्पष्ट करते हुए कहा कि अगर उन्हें मौका मिला तो वह फिर से चुनाव लड़ेंगी और उनका राजनीतिक करियर लंबा चलेगा।

Hindi News / Amethi / राहुल गांधी पर क्यों नर्म है स्मृति ईरानी का रुख? पूर्व केंद्रीय मंत्री ने खुद दिया जवाब

ट्रेंडिंग वीडियो