गौरतलब है कि बलरामपुर जिले के कुसमी टीआई ललित यादव (SP suspended TI) द्वारा थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक विष्णुकांत मिश्रा और प्रांजुल कश्यच को नोटिस की तामिली के लिए पश्चिम बंगाल के आसनसोल भेजा गया था।
टीआई द्वारा न तो इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई थी और न ही अनुमति ली गई थी। वहीं दोनों प्रधान आरक्षकों द्वारा भी वरिष्ठ अधिकारियों को इस संबंध में अवगत नहीं कराया गया था। शिकायत में पाया गया कि दोनों प्रधान आरक्षक आसनसोल में गंभीर अनर्गल क्रियाकलाप में शामिल थे।
ये भी पढ़ें: Leave on birth Day: जन्मदिन पर अब पुलिस जवानों को मिलेगी छुट्टी, आईपीएस ने की योजना की शुरुआत SP suspended TI: तीनों को किया सस्पेंड
इस मामले में एसपी ने कार्रवाई करते हुए टीआई ललित यादव व दोनों प्रधान आरक्षकों विष्णुकांत मिश्रा व प्रांजुल कश्यप को तत्काल प्रभाव से निलंबित (SP suspended TI) कर लिया है। तीनों को बलरामपुर में लाइन अटैच किया गया है।