अंबिकापुर. सरगुजा संभाग सहित उत्तर छत्तीसगढ़ में प्री-मानसून एक्टिविटी बनी हुई है। इस कारण पिछले 7 दिनों से रूक-रूक कर बारिश हो रही है। बारिश के कारण छत्तीसगढ़ के शिमला कहे जाने वाले मैनपाट के टाइगर प्वाइंट में भी पानी भर गया है। मंगलवार को तेज गरज व चमक के साथ हुई बारिश के बीच मैनपाट के ग्राम बरिमा के पकरीपारा में घर पर आकाशीय बिजली (Sky lightning) गिरने से युवक की मौत हो गई। जबकि उसकी पत्नी, दो बेटी व मां झुलस गए। इन सभी को इलाज के लिए नर्मदापुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मौसम विभाग का कहना है कि इस वर्ष समय से 10 दिन पूर्व लगभग 4-5 जून के अंदर मानसून छत्तीसगढ़ में प्रवेश कर जाएगा। मानसून के पूर्व एक्टिविटी के कारण पिछले 5 दिनों से दोपहर के बाद बारिश हो रही है। यह स्थिति अभी आने वाले कुछ दिनों तक बनी रहेगी।
पिछले 7 दिनों से रूक-रूक कर हो रही बारिश (Sky lightning) व बीच-बीच में निकल रही धूप के कारण उमस की स्थिति बनी हुई है। हालांकि लगातार बारिश होने से अधिकतम व न्यूनतम तापमान 32 व 23 डिग्री तक पहुंच गया है। जबकि २५ मई से नौतपा चल रहा है। मंगलवार को नौतपा का तीसरे दिन भी बारिश के कारण मौसम ठंड रहा।
Tiger point waterfall in Mainpat
नौतपा इस बार कुल रहने की उम्मीद
पिछले 7 दिन में सरगुजा में 65 मिमी से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। वहीं मौसम वैज्ञानिक एसके मंडल ने बताया कि यह प्री-मानसून की बारिश है। आने वाले 4-5 जून के बीच मानसून (Sky lightning) आने की उम्मीद है। इस वर्ष नौतपा से राहत की उम्मीद लगाई जा रही है।
अंबिकापुर सहित पूरे जिले में पिछले 5 दिनों से रूक-रूक कर हो रही बारिश के कारण जलमग्न की स्थिति बनी हुई है। ज्येष्ठ महीने में जहां तपिश की स्थिति रहती थी, वहीं इस वर्ष लगातार बारिश (Sky lightning) हो रही है।
बारिश के कारण छत्तीसगढ़ के शिमला कहे जाने वाले मैनपाट के टाइगर प्वाइंट में भी पानी भर गया है। इससे झरने का दृश्य और भी मनमोहक हो गया है। 50 फीट से भी ज्यादा ऊंचाई से पानी गिरने व चट्टान से टकराकर फुहारे में तब्दील होने से खुबसूरती और बढ़ जा रही है।
मैनपाट के ग्राम बरिमा के पकरीपारा में मंगलवार को हुई तेज गरज व चमक के बीच बारिश के दौरान ३५ वर्षीय लाल माझी के घर पर आकाशीय बिजली (Sky lightning) गिर जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि गाज की चपेट में आने से मृतक की पत्नी सधाई 32 वर्ष, 2 पुत्री बबली 11 वर्ष व अमरीकन 8 वर्ष तथा मां सुखनी 55 वर्ष झुलस गई। चारों को नर्मदापुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के दौरान सभी घर में थे।
Hindi News / Ambikapur / Sky lightning: Video: आकाशीय बिजली से युवक की मौत, पत्नी, 2 बेटी व मां झुलसे, गरज-चमक के साथ 7 दिनों से हर शाम हो रही बारिश