Fire in Tanker: Video: एनएच पर डीजल लोड टैंकर पलटने से लगी भीषण आग, ड्राइवर-क्लीनर ने कूदकर बचाई जान
Fire in Tanker: अंबिकापुर-रायगढ़ नेशनल हाइवे पर लमगांव पुलिया पर हुआ हादसा, सूचना मिलते ही पुलिस व दमकल की टीम पहुंची, आग बुझाने का किया जा रहा है प्रयास
अंबिकापुर। अंबिकापुर-रायगढ़ नेशनल हाइवे पर मंगलवार की सुबह करीब 10.30 बजे डीजल-पेट्रोल लोड टैंकर लमगांव पुलिया पर अनियंत्रित होकर पलट गया। टैंकर पलटते ही उसमें आग (Fire in Tanker) लग गई। इस दौरान टैंकर चालक व क्लीनर सामने का शीशा तोडक़र बाहर निकले और अपनी जान बचाई। कुछ ही देर में आग ने भीषण रूप ले लिया और धुएं का गुबार आसमान तक उडऩे लगा। यह देख वहां राहगीरों तथा स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर रघुनाथपुर चौकी पुलिस व दमकल की टीम पहुंची। इसके बाद दमकल की टीम ने आग बुझाने का काम शुरु किया।
अंबिकापुर की ओर से एक टैंकर डीजल-पेट्रोल लेकर रायगढ़ की ओर मंगलवार की सुबह जा रहा था। टैंकर अंबिकापुर-रायगढ़ एनएच पर रघुनाथपुर चौकी अंतर्गत लमगांव पुलिया पर पहुंचा ही था कि पलट (Fire in Tanker) गया। टैंकर का एक हिस्सा पुलिया के नीचे भी जा गिरा। टैंकर पलटते ही उसमें आग लग गई।
Huge fire in tanker यह देख टैंकर के भीतर फंसे ड्राइवर व क्लीनर बाहर निकलने का प्रयास करने लगे। इधर आग की लपटें (Fire in Tanker) तेजी से फैल रही थी। ऐसे में ड्राइवर व क्लीनर ने वाहन के सामने के कांच को तोड़ा और बाहर निकलकर जान बचाई। हादसे के बाद दोनों मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही रघुनाथपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने दमकल की टीम को सूचना दी। सूचना मिलते ही अंबिकापुर से दमकल विभाग का एक टैंकर वहां पहुंचा और आग बुझाना (Fire in Tanker) शुरु किया।
Fire after Tanker accident काफी मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका और दमकल का पानी खत्म हो गया। इसके बाद दूसरे दमकल से पानी मंगाया गया। आग बुझाने का काम दोपहर 1.50 बजे तक जारी रहा।
हादसे के बाद सडक़ के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। दोपहिया-चारपहिया वाहनों में सवार लोग वहीं रुक गए। इस दौरान इक्का-दुक्का लोगों को आग लगे टैंकर (Fire in Tanker) के पास से जाते देखा गया। करीब 4 घंटे तक मौके पर लोगों की भीड़ लगी रही।
Hindi News / Ambikapur / Fire in Tanker: Video: एनएच पर डीजल लोड टैंकर पलटने से लगी भीषण आग, ड्राइवर-क्लीनर ने कूदकर बचाई जान