मैनपाट के कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम असगवां निवासी मुन्नी मझवार (45) शराब पीने की आदी थी। नशे में वह कही भी पड़ी रहती थी। मां का इस तरह से शराब पीना नाबालिग बेटे (Mother murder) को अच्छा नहीं लगता था। बार-बार मना करने के बावजूद वह शराब पीती थी।
इसी बीच सोमवार की शाम को वह शराब के नशे में धुत होकर बस्ती से घर की ओर जा रही थी। रास्ते में उसका नाबालिग बेटा मिला, तो उससे शराब पीने को लेकर विवाद हो गया। आक्रोश में आकर बेटे ने मां के सिर पर पत्थर से कई बार वार कर दिया। सिर पर गहरी चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत (Mother murder) हो गई।
ये भी पढ़ें: Crime news: कुछ काम है कहकर महिला कर्मी को आधी रात ओटी में ले गया निजी अस्पताल का स्टाफ, यहां बिगड़ गई नीयत, फिर…. जंगल में पेड़ पर छिपा था
मां की हत्या (Mother murder) करने के बाद बेटा जंगल में जाकर छिप गया। इधर सूचना पर कमलेश्वरपुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पीएम करवाकर परिजन को सौंप दिया। इसके बाद पुलिस बेटे की तलाश में जंगल में पहुंची तो वह पेड़ के ऊपर चढक़र बैठा था, जिसे पुलिस ने हिरासत में लेकर बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया है।
Mother murder: शराब बना कारण
इस मामले में भी हत्या (Mother murder) का मुख्य कारण शराब सामने आया है। नाबालिग बेटा भी पूर्व में शराब पीता था, लेकिन बाद में उसने छोड़ दिया था। वह अपनी मां को भी शराब पीने से मना करता था, लेकिन मां शराब पीना नहीं छोड़ रही थी। ये भी पढ़ें:
Action against Tehsildar: बिना NOC जमीनों की रजिस्ट्री, हटाए गए तहसीलदार, कलेक्टर बोले- इसके सीआर में लिखें ये बातें सामाजिक संस्थाओं का सहयोग अपेक्षित
इस प्रकार की घटना (Mother murder) होने पर पुलिस तत्काल कानूनी कार्रवाई करती है। सामाजिक संस्थाओं का भी सहयोग अपेक्षित है। ताकि इस प्रकार की प्रवृति में रोक लगाने में कानून की मदद कर सके।
राजेश अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक, सरगुजा