अंबिकापुर। सूरजपुर जिले के नमदगिरी गांव के खेत में एक ग्रामीण का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव (CG crime) को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भिजवाया। ग्रामीणों ने रेत तस्करों पर ट्रैक्टर चढ़ाकर हत्या का आरोप लगाया है। इस घटना से ग्रामीणों में दहशत के साथ ही आक्रोश का भी माहौल है। इधर पीएम रिपोर्ट में स्वाभाविक मौत का खुलासा होने से मामला ही बदल गया है।
सूरजपुर कोतवाली अंतर्गत ग्राम नमदगिरी के ग्रामीणों ने शुक्रवार की सुबह गांव के ही खेत में एक ग्रामीण की लाश देखी। उसकी शिनाख्त ढोला राम (55) के रूप में हुई। सूचना (CG crime) मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु की।
Villager dead body पुलिस ने शव को बरामद कर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। ग्रामीणों ने रेत तस्करों पर कुचलकर मारने का आरोप लगाया, वहीं पुलिस पीएम रिपोर्ट (CG crime) के बाद आगे कार्रवाई करने की बात कह रही है।
इधर नमदगिरी के ग्रामीणों ने रेत तस्करों (CG crime) पर ढोला राम की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना था कि नमदगिरी से गुजरने वाली नदी से लंबे समय से रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है।
Police on the spot इस अवैध कारोबार से जुड़े तस्करों का आतंक इतना बढ़ गया है कि वे हिंसक होते जा रहे हैं। उन्होंने प्रशासन व पुलिस से रेत उत्खनन पर रोक लगाते हुए तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस ने मृतक का पीएम कराया। पीएम रिपोर्ट में डॉक्टर ने स्वाभाविक मौत की पुष्टि की है। रिपोर्ट में हृदय गति रुक जाने के कारण स्वाभाविक मौत होना लेख किया गया है। जब लाश मिली थी तो ग्रामीणों ने रेत तस्करों पर आरोप लगाया था, लेकिन पीएम रिपोर्ट आने के बाद मामला पूरी तरह से बदल गया है।
Hindi News / Ambikapur / CG crime: खेत में मिला ग्रामीण का शव, गांव वाले बोले- रेत तस्करों ने ट्रैक्टर से कुचलकर की है हत्या, पीएम में सामने आई ये बात