मां महामाया एयरपोर्ट अंबिकापुर दरिमा से हवाई सफर (Air service) की सुविधा शुरू होने के बाद धीरे-धीरे कई परिवर्तन सामने आने शुरू हो गए हैं। पहले यात्री किराए में वृद्धि के बाद अब फ्लाइट सेवा सप्ताह में 5 दिन की बजाय 3 दिन कर दिया गया है।
पूर्व में अंबिकापुर-रायपुर व बिलासपुर के लिए सप्ताह में 5 दिन फ्लाइट (Air service) चलती थी। अब सप्ताह में तीन दिन शुक्रवार, शनिवार व रविवार को कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें: Train canceled: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! 1 से 8 जून तक रद्द रहेंगीं ये 18 ट्रेनें, अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस का देखें शेड्यूल
तकनीकी खराबी बताया जा रहा कारण
एयरपोर्ट अथॉरिटी के सुशील श्रीवास्तव ने बताया कि कंपनी के जहाज में तकनीकी खराबी आने के कारण शेड्यूल चेंज किया गया है। पूर्व में सप्ताह में 5 दिन फ्लाइट (Air service) चलती थी, अब सप्ताह में 3 दिन ही चलेगी। यह शेड्यूल 19 मई को ही जारी कर दिया गया है। ये भी पढ़ें: Motivational news: रात में कोई भूखा पेट न सोए इसलिए महिलाएं 10 साल से जरूरतमंदों को खिला रही हैं खाना Air service: 6 दिन की थी अनुमति
हवाई सेवा (Air service) प्रारंभ होने के दौरान कंपनी से सप्ताह में 6 दिन का शेड्यूल दिया गया था। लेकिन दरिमा एयरपार्ट पर कर्मचारियों की कमी के कारण फ्लाई बिग कंपनी ने सप्ताह में 5 दिन की अनुमति दी थी।
अब यह सेवा 5 दिन से भी कम कर सप्ताह में 3 दिन करने से लोगों में निराशा है। लोगों का कहना है कि कहीं कंपनी धीरे-धीरे अंबिकापुर दरिमा से हवाई सेवा पूरी तरह ही बंद न कर दे।