अंबिकापुर. एक महिला व उसकी सास से पुलिस द्वारा बेरहमी से पिटाई (Brutally beaten) करने का मामला सामने आया है। पीडि़त महिलाओं ने मामले की शिकायत एसपी से करते हुए होलीक्रॉस अस्पताल के चौकी प्रभारी व 2 महिला आरक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पीडि़त महिला का कहना है कि वह सडक़ हादसे में घायल पति का इलाज कराने आई थी। इसी बीच अन्य मरीज के परिजन ने हमपर रुपए चोरी के आरोप लगाए। शिकायत के बाद पुलिस ने हमें चौकी ले जाकर मारा। वहीं दबाव बनाकर रुपए चोरी करने की बात कबूल कराई।
Victim Maniyaro who beaten by police एसपी से की गई लिखित शिकायत (Brutally beaten) में सूरजपुर जिले के रामानुजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कमलपुर निवासी मनियारो ने बताया कि 24 अप्रैल को वह अपने पति राजपाल का इलाज कराने होलीक्रॉस अस्पताल लाई थी। पति सडक़ दुर्घटना में घायल है।
25 अप्रैल को बगल के बेड पर रहे अन्य मरीज के परिजनों ने उसपर व उसकी सास फुलमेत पर रुपए चोरी करने के आरोप लगाए। विवाद बढऩे पर अस्पताल चौकी में शिकायत की। इस पर चौकी प्रभारी द्वारा उन्हें वहां ले जाया गया।
इसके बाद रुपए चोरी करने का आरोप लगाकर उन्हें बेरहमी से पीटा (Brutally beaten) गया। पिटाई से कमर के निचले हिस्से में निशान पड़ गए हैं।
Victims niece statement
पिटाई के डर से करना पड़ा कबूल
पीडि़त महिला मनियारो का कहना है कि चौकी प्रभारी व 2 महिला आरक्षकों ने उनके साथ हाथ-मुक्के व डंडे से मारपीट की गई है। उनपर गुनाह कबूल करने का दबाव बनाया जा रहा था। इस पर पिटाई (Brutally beaten) के डर से उसकी सास ने रुपए चोरी करने की बात स्वीकार की।
पीडि़त महिला ने बताया कि उसके पास पीएम आवास योजना के तहत मिली राशि के रुपए थे। उसे देखकर ही बगल के मरीज के परिजन ने रुपए चोरी करने का आरोप (Brutally beaten) लगाया।
Complaint letter पुलिस के कहने पर मेरी भतीजी ने बैंक से स्टेटमेंट निकालकर दिखाया, तब पुलिस ने उन्हें छोड़ा। महिला ने एसपी से मारपीट करने वाले अस्पताल चौकी प्रभारी व 2 महिला आरक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इधर एएसपी अमोलक सिंह ढिल्लो का कहना है कि होलीक्रॉस अस्पताल में रुपए चोरी करने की शिकायत आई है।
Hindi News / Ambikapur / Brutally beaten: Video: पुलिस बोली- कबूल करो कि तुमलोगों ने ही रुपए चुराए हैं! फिर सास-बहू की बेरहमी से की पिटाई, शरीर पर पड़े निशान