scriptWoman beaten with shoes: महिला थाना के सामने दामाद ने बाल पकडक़र सास को जमीन पर पटका, फिर जूते से की पिटाई | Woman beaten with shoes: In front of the women's police station | Patrika News
अंबिकापुर

Woman beaten with shoes: महिला थाना के सामने दामाद ने बाल पकडक़र सास को जमीन पर पटका, फिर जूते से की पिटाई

Woman beaten with shoes: बेटी से मारपीट के मामले में थाने में दर्ज कराई गई थी रिपोर्ट, पुलिस ने दोनों पक्षों की काउंसिलिंग कराने बुलाया था थाना, महिला अपनी बेटी को लेकर गई थी थाना

अंबिकापुरApr 27, 2025 / 09:24 pm

rampravesh vishwakarma

Woman beaten with shoes: महिला थाना के सामने दामाद ने बाल पकडक़र सास को जमीन पर पटका, फिर जूते से की पिटाई

Mahila thana Ambikapur

अंबिकापुर. महिला थाना के सामने 26 अपै्रल को एक युवक ने सास की बेदम पिटाई कर दी। महिला अपनी बेटी व दामाद का काउंसलिंग कराने गई थी। काउंसलिंग के बाद दामाद ने सास से अचानक गाली-गलौज शुरु कर दी और बाल पकडक़र उसे जमीन पर गिरा दिया। इसके बाद जूते से उसकी पिटाई (Woman beaten with shoes) शुरु कर दी। साथ रहीं अन्य बेटियों ने उसे बचाया। पीडि़ता ने मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संबंधित खबरें

गांधीनगर थाना क्षेत्र के फुंदुरडिहारी निवासी शैलेन्द्र यादव पति रामनिवास यादव ने महिला थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसकी छोटी बेटी तान्या लवली की शादी एक वर्ष पूर्व बीजपुर सोनभद्र निवासी शैलेष यादव से हुई थी। विवाह के बाद दहेज कम लाने की बात को लेकर दामाद मारपीट (Woman beaten with shoes) व गाली गलौज करता था।
बेटी तान्या लवली ने महिला थाने में शिकायत (Woman beaten with shoes) दर्ज कराई थी। महिला थाना पुलिस द्वारा दोनों पक्षों को 26 अपै्रल को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था। प्रार्थिया अपनी बेटी के साथ महिला थाना गई थी।
यह भी पढ़ें

Cyber fraud: अज्ञात शख्स को खाते से निकालकर लौटा दिए 1.90 लाख रुपए, दूसरे दिन बैंक पहुंचा तो उड़ गए होश

Woman beaten with shoes: काउंसिलिंग के बाद की मारपीट

काउंसलिंग के बाद शाम 5 बजे थाने के बाहर जैसे ही प्रार्थिया निकली, दामाद गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। दामाद ने सास के बाल पकडक़र जमीन पर पटक दिया और जूते (Woman beaten with shoes) से मारने लगा। पीडि़ता की बेटियों ने बीच-बचाव किया। महिला ने मामले की रिपोर्ट महिला थाने में दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है5

Hindi News / Ambikapur / Woman beaten with shoes: महिला थाना के सामने दामाद ने बाल पकडक़र सास को जमीन पर पटका, फिर जूते से की पिटाई

ट्रेंडिंग वीडियो