गांधीनगर थाना क्षेत्र के फुंदुरडिहारी निवासी शैलेन्द्र यादव पति रामनिवास यादव ने महिला थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसकी छोटी बेटी तान्या लवली की शादी एक वर्ष पूर्व बीजपुर सोनभद्र निवासी शैलेष यादव से हुई थी। विवाह के बाद दहेज कम लाने की बात को लेकर दामाद मारपीट (Woman beaten with shoes) व गाली गलौज करता था।
बेटी तान्या लवली ने महिला थाने में शिकायत (Woman beaten with shoes) दर्ज कराई थी। महिला थाना पुलिस द्वारा दोनों पक्षों को 26 अपै्रल को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था। प्रार्थिया अपनी बेटी के साथ महिला थाना गई थी।
Woman beaten with shoes: काउंसिलिंग के बाद की मारपीट
काउंसलिंग के बाद शाम 5 बजे थाने के बाहर जैसे ही प्रार्थिया निकली, दामाद गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। दामाद ने सास के बाल पकडक़र जमीन पर पटक दिया और जूते (Woman beaten with shoes) से मारने लगा। पीडि़ता की बेटियों ने बीच-बचाव किया। महिला ने मामले की रिपोर्ट महिला थाने में दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है5