scriptBrutal accident: सडक़ किनारे मिली युवक की लाश, शरीर पर नहीं थे कपड़े, जगह-जगह घिस गया शरीर- देखें Video | Brutal accident: The youth was dragged on the road and killed | Patrika News
अंबिकापुर

Brutal accident: सडक़ किनारे मिली युवक की लाश, शरीर पर नहीं थे कपड़े, जगह-जगह घिस गया शरीर- देखें Video

Brutal accident: सरगुजा जिले के सूरजपुर-उदयपुर मार्ग पर सुबह लोगों ने देखी युवक की लाश, नहीं हो सकी है पहचान, करीब 200 मीटर तक घसीटे जाने के मिले हैं निशान

अंबिकापुरMay 09, 2025 / 06:12 pm

rampravesh vishwakarma

Brutal murder: युवक को सडक़ पर घसीटकर मार डाला, शरीर पर नहीं थे कपड़े, जगह-जगह घिस गया शरीर- देखें Video

Police on the spot

अंबिकापुर. शुक्रवार की सुबह उदयपुर-सूरजपुर मार्ग पर एक युवक की खून से लथपथ लाश पड़ी मिली। सडक़ पर करीब 200 मीटर तक घसीटे जाने (Brutal accident) के निशान मिले हैं। युवक के शरीर पर कपड़े नहीं थे तथा जगह-जगह उसका शरीर घिसा हुआ था। युवक को अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मारने के बाद घसीटकर ले जाया गया था। सूचना पर पहुंची उदयपुर पुलिस ने पंचनामा पश्चात शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया।
उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत उदयपुर-सूरजपुर मार्ग ग्राम खम्हरिया से लगे ग्राम नुनेरा तालाब के पास मुख्य मार्ग पर शुक्रवार की सुबह एक अज्ञात युवक की लाश (Brutal accident) मिलने से सनसनी फैल गई। राहगीरों ने इसकी सूचना उदयपुर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
Brutal murder: युवक को सडक़ पर घसीटकर मार डाला, शरीर पर नहीं थे कपड़े, जगह-जगह घिस गया शरीर- देखें Video
Murder
ग्रामीण युवक की उम्र करीब 35 वर्ष बताई जा रही है। युवक का शरीर जगह-जगह से घिसा हुआ था।

ये भी पढ़ें: Murder and stolen goats: चोरी करने घर में घुसे 4-5 बदमाशों ने की युवक की हत्या, फिर ले उड़े 5 बकरे, पत्नी का ये मामला भी आया सामने

Brutal accident: हुई शिनाख्त

युवक को सूरजपुर की ओर से अज्ञात वाहन द्वारा घसीटते (Brutal accident) हुए यहां लाया गया है। पुलिस ने युवक का शव पीएम के लिए उदयपुर अस्पताल भिजवाया। युवक की शिनाख्त उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सलका के सरगवां निवासी चमन सिंह पिता बुढग़ा राम 35 वर्ष के रूप में हुई है।
मृतक के भाई का कहना है कि गुरुवार की रात 8 बजे घर में खाना खाने के बाद तौलिया व शर्ट पहनकर निकला था। रात 10 बजे किसी ने घर का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन परिवार के किसी भी सदस्य ने ध्यान नहीं दिया और सो गए। इसके बाद सुबह उसकी लाश मिली।
Brutal murder: युवक को सडक़ पर घसीटकर मार डाला, शरीर पर नहीं थे कपड़े, जगह-जगह घिस गया शरीर- देखें Video
Dead body

टीआई का है ये कहना

इस संबंध में उदयपुर टीआई कुमारी चंद्राकर ने बताया कि अज्ञात वाहन द्वारा युवक को टक्कर (Brutal accident) मारी गई है। टक्कर के बाद युवक वाहन के नीचे फंस गया। इसके बाद करीब 200 मीटर तक उसे घसीटते ले गया। मौके पर वाहन के टायर के निशान भी मिले हैं। दुर्घटनाकारी वाहन की तलाश जारी है। टीआई का कहना है कि युवक को उसकी पत्नी ने छोड़ दिया है। ऐसे में वह इधर-उधर घूमता रहता था।

Hindi News / Ambikapur / Brutal accident: सडक़ किनारे मिली युवक की लाश, शरीर पर नहीं थे कपड़े, जगह-जगह घिस गया शरीर- देखें Video

ट्रेंडिंग वीडियो