scriptVIDEO: हल्की बारिश में ही सामान्य चिकित्सालय के बाहर फिर भरा पानी | Patrika News
अलवर

VIDEO: हल्की बारिश में ही सामान्य चिकित्सालय के बाहर फिर भरा पानी

अलवर शहर में शुक्रवार को हुई थोड़ी सी बारिश ने नगर निगम की जल निकासी व्यवस्था की पोल खोल दी। बारिश अधिक नहीं थी, लेकिन इसके बावजूद अलवर के सामान्य चिकित्सालय के बाहर सड़क पर पानी भर गया

अलवरJul 11, 2025 / 03:36 pm

Rajendra Banjara

अलवर शहर में शुक्रवार को हुई थोड़ी सी बारिश ने नगर निगम की जल निकासी व्यवस्था की पोल खोल दी। बारिश अधिक नहीं थी, लेकिन इसके बावजूद अलवर के सामान्य चिकित्सालय के बाहर सड़क पर पानी भर गया, जिससे मरीजों और उनके परिजनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
बारिश के बाद अस्पताल के मुख्य गेट के पास जलभराव की स्थिति बन गई, जिससे अस्पताल में आने-जाने वाले मरीजों को कीचड़ और गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ा।

स्थानीय लोगों का कहना है कि हर बार थोड़ी सी बारिश होते ही यहां यही स्थिति बन जाती है। जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने से गंदा पानी सड़क पर फैल जाता है। इससे संक्रमण फैलने का खतरा भी बना रहता है। समस्या को लेकर नगर निगम अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकाल सका है। लोगों ने मांग की है कि अस्पताल जैसे अति संवेदनशील स्थान पर जलभराव की समस्या का स्थायी हल निकाला जाए।

Hindi News / Alwar / VIDEO: हल्की बारिश में ही सामान्य चिकित्सालय के बाहर फिर भरा पानी

ट्रेंडिंग वीडियो