scriptVIDEO: सरिस्का क्षेत्र के चितारी एनीकट पर चल रही ऊपरा, देखने पहुंच रहे लोग | Patrika News
अलवर

VIDEO: सरिस्का क्षेत्र के चितारी एनीकट पर चल रही ऊपरा, देखने पहुंच रहे लोग

सरिस्का क्षेत्र में पिछले सप्ताह हुई झमाझम बारिश का असर अब भी क्षेत्र के जल स्रोतों पर दिखाई दे रहा है। सिलीबेरी के निकट स्थित चितारी एनीकट पर लगातार ऊपरा चल रही है।

अलवरAug 05, 2025 / 12:52 pm

Rajendra Banjara

चितारी एनीकट (फोटो – पत्रिका)

सरिस्का क्षेत्र में पिछले सप्ताह हुई झमाझम बारिश का असर अब भी क्षेत्र के जल स्रोतों पर दिखाई दे रहा है। सिलीबेरी के निकट स्थित चितारी एनीकट पर लगातार ऊपरा चल रही है। साथ ही सिलीबेरी बांध पर भी ऊपरा चल रही है।

सरिस्का जंगल क्षेत्र में फैले छोटे-बड़े नालों और जलधाराओं के जरिए यह पानी एनीकट और बांध तक पहुंच रहा है। हरे-भरे जंगलों और कलकल बहते जल का मनोरम दृश्य लोगों को आकर्षित कर रहा है।
इसी कारण से चितारी एनीकट और सिलीबेरी बांध क्षेत्र में इन दिनों स्थानीय लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है। लोग इस प्राकृतिक दृश्य का आनंद लेने के लिए यहां पहुंच रहे हैं और फोटो-वीडियो भी बना रहे हैं। हालांकि प्रशासन की ओर से लोगों से अपील की गई है कि वे जल स्रोतों के अत्यधिक समीप न जाएं और सावधानी बरतें।

Hindi News / Alwar / VIDEO: सरिस्का क्षेत्र के चितारी एनीकट पर चल रही ऊपरा, देखने पहुंच रहे लोग

ट्रेंडिंग वीडियो