सरिस्का जंगल क्षेत्र में फैले छोटे-बड़े नालों और जलधाराओं के जरिए यह पानी एनीकट और बांध तक पहुंच रहा है। हरे-भरे जंगलों और कलकल बहते जल का मनोरम दृश्य लोगों को आकर्षित कर रहा है।
सरिस्का क्षेत्र में पिछले सप्ताह हुई झमाझम बारिश का असर अब भी क्षेत्र के जल स्रोतों पर दिखाई दे रहा है। सिलीबेरी के निकट स्थित चितारी एनीकट पर लगातार ऊपरा चल रही है।
अलवर•Aug 05, 2025 / 12:52 pm•
Rajendra Banjara
चितारी एनीकट (फोटो – पत्रिका)
Hindi News / Alwar / VIDEO: सरिस्का क्षेत्र के चितारी एनीकट पर चल रही ऊपरा, देखने पहुंच रहे लोग