scriptVIDEO: न्यायिक कर्मचारियों ने सामूहिक अवकाश के बाद निकाली रैली | Patrika News
अलवर

VIDEO: न्यायिक कर्मचारियों ने सामूहिक अवकाश के बाद निकाली रैली

राजगढ़ में राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ उपशाखा राजगढ़ के बैनर तले न्यायालय के कर्मचारियों ने शुक्रवार को कैडर पुनर्गठन की मांग को लेकर सामूहिक अवकाश लेकर प्रदर्शन किया।

अलवरJul 25, 2025 / 12:46 pm

Rajendra Banjara

राजगढ़ में राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ उपशाखा राजगढ़ के बैनर तले न्यायालय के कर्मचारियों ने शुक्रवार को कैडर पुनर्गठन की मांग को लेकर सामूहिक अवकाश लेकर प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने पहले कोर्ट परिसर में धरना दिया और फिर रैली निकालकर अपनी मांगों को प्रशासन और सरकार तक पहुंचाने की कोशिश की।

संबंधित खबरें


न्यायिक कर्मचारियों ने सरकार पर आरोप लगाया कि वर्षों से कैडर पुनर्गठन की मांग लंबित है, लेकिन इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। इससे कर्मचारियों के हित प्रभावित हो रहे हैं और न्याय व्यवस्था में कार्यरत कर्मचारियों को उनके योग्य लाभ नहीं मिल पा रहे हैं। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में न्यायिक कर्मचारियों ने भाग लिया और एकजुटता के साथ सरकार से अपनी मांगों को पूरा करने की अपील की।
इस सामूहिक अवकाश और प्रदर्शन के कारण राजगढ़ न्यायालय में नियमित न्यायिक कार्य प्रभावित हुआ। जमानत याचिकाओं, दस्तावेज सत्यापन और अन्य न्यायिक प्रक्रियाएं बाधित रहीं, जिससे आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ा। संघ के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही कैडर पुनर्गठन को लेकर सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया, तो आंदोलन को और अधिक व्यापक रूप दिया जाएगा।

Hindi News / Alwar / VIDEO: न्यायिक कर्मचारियों ने सामूहिक अवकाश के बाद निकाली रैली

ट्रेंडिंग वीडियो