न्यायिक कर्मचारियों ने सरकार पर आरोप लगाया कि वर्षों से कैडर पुनर्गठन की मांग लंबित है, लेकिन इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। इससे कर्मचारियों के हित प्रभावित हो रहे हैं और न्याय व्यवस्था में कार्यरत कर्मचारियों को उनके योग्य लाभ नहीं मिल पा रहे हैं। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में न्यायिक कर्मचारियों ने भाग लिया और एकजुटता के साथ सरकार से अपनी मांगों को पूरा करने की अपील की।