मंडी के अंदर और बाहर वस्तुओं में अंतर रहेगा। मंडी के अंदर वस्तु खरीदने पर 100 रुपए पर 50 पैसे अधिक देना होगा। अलवर कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष सत्य विजय गुप्ता ने बताया कि सभी व्यापारियों ने यूजर चार्ज का विरोध किया है। गुरुवार को जयपुर में इसके लिए बैठक होगी। इसमें अलवर मंडी के व्यापारी भी शामिल होंगे। उसके बाद आगे की रणनीति तैयार होगी।
इन पर लगेगा चार्ज
मंडी परिसर में शक्कर को छोड़कर अधिकांश खाद्य उत्पादों पर यूजर चार्ज लागू होगा। इसके अंतर्गत दाल, चावल, आटा, मैदा, सूजी, खाद्य तेल, ड्राइ फ्रूट्स आदि शामिल हैं। अधिकांश किसान अपनी उपज को बेचने के लिए मंडी में आते हैं और उसी दौरान घर की खाद्य सामग्री यहां से खरीद कर ले जाते है, लेकिन यूजर चार्ज लगने से खाद्य सामग्री के दामों में इजाफा हो जाएगा।यह होगा असर
मंडी के अंदर कारोबार महंगा होने से प्रतिस्पर्धा में कमी आ सकती है।मंडी से बाहर के थोक व्यापारी बिना शुल्क सामान बेचकर दाम में बढ़त ले सकते हैं।
मंडी समितियों की आर्थिक आय बढ़ेगी, लेकिन व्यापारियों का मुनाफा घट सकता है।