पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया में यह मामला आत्महत्या का लग रहा है। लेकिन छात्रा के परिवार ने गड़बड़ी का आरोप लगाया है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया और अभी रिपोर्ट आनी बाकी है।
बार-बार खटखटाने पर भी नहीं खोला गेट
पुलिस का कहना है कि जब भूमिका ने कुछ देर तक दरवाजा नहीं खोला, तो रूममेट ने हॉस्टल के वार्डन को सूचना दी। जिन्होंने सुरक्षा गार्ड और एक बढ़ई को बुलाया। बढ़ई ने दरवाजा तोड़ा और 19 साल की भूमिका का शव बरामद हुआ। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ।
मां ने गड़बड़ी का लगाया आरोप
इस मामले में वार्डन का कहना है कि उन्होंने भूमिका की मां को फोन किया और पुलिस को सूचित किया। भूमिका की मां बीना गुप्ता जो राजस्थान सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग में कार्यरत हैं। उनका कहना है कि बेटी से आखिरी बार रविवार को बात की थी। उसके आत्महत्या करने का कोई कारण नहीं था। वह एक अच्छी छात्रा थी और खुशहाल जिंदगी जी रही थी। वहीं, कॉलेज प्रशासन का कहना है कि मामले की जांच चल रही है और हम स्थानीय अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग कर रहे हैं।