पकने लगी खरीफ की फसल
पिनान. क्षेत्र में दो माह पूर्व की गई खरीफ की बुवाई अब खेतों में लहलहाने लगी है। बाजरे की फसल में बालियों के निकलते ही अन्नदाता खुशी जताने लगे हैं। बाजरे की उच्च वेरायटी से लथपथ बालियों को देख किसानों को बंपर पैदावार की उम्मीद हैं। कजोड़ मीणा लच्छा का बास, मूल चंद डोरोली ने बताया कि पैदावार को निराश्रित गोवंश से बचाने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ रही है। हालात ये हैं कि रातों की नींद आंखों में निकालनी पड़ रही है। फसल को बारिश की आवश्यकता है। छोटे लाल मीणा ने बताया कि बाजरा मोटे अनाज की श्रेणी में आता है। जिसे लोग ज्यादा पसंद करते हैं। इस बार अच्छी बारिश से खरीफ की फसल अन्नदाता के लिए वरदान सिद्ध हो रही है। मलावली क्षेत्र के जंगल में लहलहाती बाजरे की फसल का विहंगम दृश्य।