अलवर पत्रिका. शनिवार को करगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ है। यह दिन उन शहीदों को नमन करने का है, जिन्होंने इस युद्ध में अपना सब कुछ मातृभूमि की आन, बान और शान के लिए न्योछावर कर दिया। करगिल का युद्ध भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच वर्ष 1999 में हुआ था। राजस्थान पत्रिका ने इस युद्ध में शामिल हुए उन शहीदों की कहानियों को सहेजा है, जो अलवर, बहरोड़-कोटपूतली और खैरथल-तिजारा के हैं।
अलवर•Jul 26, 2025 / 11:56 am•
Jyoti Sharma
Hindi News / Alwar / करगिल विजय दिवस पर विशेष शहीदों की वीरता की कहानी, उनकी वीरांगनाओं की जुबानी