26 जुलाई को जारी हुआ था परिणाम
उल्लेखनीय है कि सेना द्वारा ऑनलाइन भर्ती परीक्षा 30 जून से 10 जुलाई तक विभिन्न हिस्सों में आयोजित की गई थी। सेना भर्ती कार्यालय अलवर के अन्तर्गत 6 जिलों (अलवर, भरतपुर, डीग, धौलपुर, खैरथल-तिजारा और कोटपूतली-बहरोड़) के उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा में हिस्सा लिया। लिखित परीक्षा का परिणाम 26 जुलाई को जारी कर दिया गया है।आरआर कॉलेज ग्राउंड अब सेना के हवाले
यूआईटी ने अलवर के आरआर कॉलेज ग्राउंड में समुचित व्यवस्थाएं करके इसे सेना के हवाले कर दिया है। सोमवार शाम से अभ्यर्थी आना शुरू हो जाएंगे। ग्राउंड में हर टैंट के सामने बोर्ड लगाए गए हैं ताकि अभ्यर्थियों को परेशानी न हो। पांच अगस्त की सुबह से रैली शुरू हो जाएगी, जो 22 अगस्त तक चलेगी। यूआईटी के एक्सईएन कुमार संभव अवस्थी ने बताया कि आरआर कॉलेज ग्राउंड में 8 वाटर प्रूफ टैंट लगाए गए हैं।प्रवेशद्वार से लेकर अंदर तक मैट का प्रयोग किया गया है। मेडिकल जांच से लेकर टीम हॉस्ट, दस्तावेजों की जांच आदि के बोर्ड लगा दिए गए हैं। रैन बसेरा बाहर बनाया गया है। बारिश में जलभराव होगा तो उसके लिए पंप चालू कर दिए गए हैं ताकि जल निकासी हो सके। ग्राउंड तैयार करने में 10 दिन में 200 से ज्यादा लेबर लगाई गई।