scriptVIDEO: सरिस्का टाइगर रिजर्व में नाहर शक्ति गेट से सफारी शुरू करने की मांग  | Patrika News
अलवर

VIDEO: सरिस्का टाइगर रिजर्व में नाहर शक्ति गेट से सफारी शुरू करने की मांग 

राजगढ़ में आदिवासी मीना भगवान जन सेवा संस्थान राजगढ़ की ओर से एक प्रतिनिधिमंडल ने संगठन अध्यक्ष रामकृपाल मीना के नेतृत्व में उपखण्ड अधिकारी सीमा मीना को एक ज्ञापन सौंपा।

अलवरAug 04, 2025 / 03:17 pm

Rajendra Banjara

राजगढ़ में आदिवासी मीना भगवान जन सेवा संस्थान राजगढ़ की ओर से एक प्रतिनिधिमंडल ने संगठन अध्यक्ष रामकृपाल मीना के नेतृत्व में उपखण्ड अधिकारी सीमा मीना को एक ज्ञापन सौंपा।


ज्ञापन के माध्यम से केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव और राजस्थान सरकार के मंत्री संजय शर्मा के नाम तीन प्रमुख मांगें रखी गईं। सरिस्का टाइगर रिजर्व में नाहर शक्ति गेट से सफारी शुरू की जाए। राम जल सेतु लिंक परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित किया जाए व महिला छात्रावास के लिए भूमि आवंटन किया जाए।

संबंधित खबरें

रामकृपाल मीना ने बताया कि नाहर शक्ति गेट से सफारी शुरू होने से क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। वहीं, राम जल सेतु परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा मिलने से सिंचाई व जल आपूर्ति के क्षेत्र में बड़ा लाभ होगा।
महिला छात्रावास के लिए भूमि आवंटन की मांग को लेकर उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्र की बालिकाओं को शिक्षा के बेहतर अवसर मिल सकेंगे और सुरक्षित आवास की सुविधा उपलब्ध होगी। ज्ञापन सौंपने के दौरान बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे और मांगों को जल्द पूरा करने की अपील की गई।

Hindi News / Alwar / VIDEO: सरिस्का टाइगर रिजर्व में नाहर शक्ति गेट से सफारी शुरू करने की मांग 

ट्रेंडिंग वीडियो