scriptअलवर में रात 2 बजे धमाके से जागा परिवार, स्कूटी में लगी आग से घर में मचा हड़कंप, कार-बाइक-साइकिल भी चपेट में | Alwar Electric scooty caught fire due to short circuit while charging other vehicles caught fire | Patrika News
अलवर

अलवर में रात 2 बजे धमाके से जागा परिवार, स्कूटी में लगी आग से घर में मचा हड़कंप, कार-बाइक-साइकिल भी चपेट में

अलवर के वार्ड 28, रामानंद नगर में रात दो बजे चार्जिंग के दौरान इलेक्ट्रिक स्कूटी में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। स्कूटी जलकर खाक हो गई, जबकि पास खड़ी बाइक, कार, साइकिल भी चपेट में आ गईं। गनीमत रही कि बड़ा हादसा टल गया।

अलवरJul 24, 2025 / 02:39 pm

Arvind Rao

Alwar Electric scooty caught fire
play icon image

Alwar Electric scooty caught fire (Patrika Photo)

अलवर: शहर के वार्ड 28 स्थित रामानंद नगर में बुधवार देर रात एक घर में चार्जिंग के दौरान शॉर्ट सर्किट से इलेक्ट्रिक स्कूटी में आग लग गई। यह हादसा रात करीब दो बजे हुआ, जब घर के लोग गहरी नींद में सो रहे थे। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और घर का पूरा बरामदा धुएं से भर गया।

घटना में स्कूटी पूरी तरह जलकर खाक हो गई, जबकि पास ही खड़ी बाइक, दूसरी स्कूटी, एक कार और साइकिल भी आग की चपेट में आ गईं। हालांकि, इन अन्य वाहनों के पेट्रोल टैंक समय रहते नहीं फटे, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।


मकान मालिक ने क्या बताया


घर के मालिक दीपक यादव और उनके भाई लोकेश यादव ने बताया कि रात करीब 10 बजे उन्होंने इलेक्ट्रिक स्कूटी को बरामदे में चार्जिंग पर लगाया था। करीब 2 बजे तेज धमाके की आवाज और शीशे चटकने की आवाज से उनकी नींद टूटी। जब वे बाहर देखने पहुंचे तो पूरा बरामदा धुएं से भरा था और आग फैल रही थी।


पाइप से पानी डालकर आग बुझाया


आग इतनी अधिक थी कि मुख्य गेट खोलना भी मुश्किल हो गया। परिवार ने घर के दूसरे दरवाजे से बाहर निकलकर बड़ी मुश्किल से बाल्टी और पाइप से पानी डालकर आग पर काबू पाया।

गनीमत रही कि समय पर जागने और त्वरित प्रयासों से आग को फैलने से रोक लिया गया। हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन लाखों रुपए के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। स्थानीय प्रशासन को भी इसकी सूचना दे दी गई है।

Hindi News / Alwar / अलवर में रात 2 बजे धमाके से जागा परिवार, स्कूटी में लगी आग से घर में मचा हड़कंप, कार-बाइक-साइकिल भी चपेट में

ट्रेंडिंग वीडियो