scriptAlwar: प्रेमिका ने पति और जेठ के साथ मिलकर किया ब्लैकमेल तो प्रेमी ने FB पर बताई पूरी कहानी फिर दे दी जान, वायरल हुई चैट | 23 Year Old Youth Ends Life After Blackmailed And Threatened By Lover Upload 20 Minute Last Video On FB | Patrika News
अलवर

Alwar: प्रेमिका ने पति और जेठ के साथ मिलकर किया ब्लैकमेल तो प्रेमी ने FB पर बताई पूरी कहानी फिर दे दी जान, वायरल हुई चैट

मृतक के पिता की शिकायत पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार युवक ने सुसाइड से पहले वीडियो में प्रेमिका निशा देवी, उसके भाई दीपक, पति हनुमान सहाय व जेठ पर ब्लैकमेलिंग कर रुपए मांगने के आरोप लगाए है।

अलवरJul 24, 2025 / 01:56 pm

Akshita Deora

मृतक युवक (फोटो: पत्रिका)

बहरोड हरसौरा थाना क्षेत्र के भग्गू का बास गांव निवासी 23 साल के युवक योगेश कुमार ने प्रेमिका और उसके परिवार की प्रताड़ना से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। युवक ने सुसाइड से पहले फेसबुक पर 20 मिनट का वीडियो अपलोड किया, जिसमें उसने अपने ऊपर हो रहे मानसिक दबाव और ब्लैकमेलिंग का खुलासा किया।

बर्डोद के पहाड़ पर खाकर जहर

योगेश ने मंगलवार को अपने पिता को फोन कर बताया कि वह बर्डोद के पास पहाड़ी क्षेत्र में जाकर आत्महत्या करने वाला है। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और योगेश को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

वीडियो में लगाए गंभीर आरोप

सुसाइड से पहले वीडियो में योगेश ने अपनी प्रेमिका निशा देवी, उसके पति हनुमान सहाय, जेठ और भाई दीपक पर ब्लैकमेल कर रुपये मांगने और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के आरोप लगाए। योगेश ने कहा कि वह इन सबकी वजह से जिंदगी से तंग आ गया है।

पुलिस ने दर्ज किया केस

बहरोड़ डीएसपी कृतिका यादव ने बताया कि मृतक के पिता ख्यालीराम की शिकायत पर चारों आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस वीडियो व मोबाइल की जांच कर रही है।

Hindi News / Alwar / Alwar: प्रेमिका ने पति और जेठ के साथ मिलकर किया ब्लैकमेल तो प्रेमी ने FB पर बताई पूरी कहानी फिर दे दी जान, वायरल हुई चैट

ट्रेंडिंग वीडियो