scriptखेत में सांप के डसने से 11 वर्षीय बच्ची की मौत | Patrika News
अलवर

खेत में सांप के डसने से 11 वर्षीय बच्ची की मौत

जिले के विजय मंदिर थाना क्षेत्र स्थित बाला डेहरा गांव में गुरुवार को 11 साल की बच्ची की सांप के डसने से मौत हो गई। मृतक बच्ची की पहचान क्षमा के रूप में हुई है, जो कक्षा 7 की छात्रा थी।

अलवरJul 17, 2025 / 03:06 pm

Rajendra Banjara

फाइल फोटो – अलवर जिला अस्पताल

जिले के विजय मंदिर थाना क्षेत्र स्थित बाला डेहरा गांव में गुरुवार को 11 साल की बच्ची की सांप के डसने से मौत हो गई। मृतक बच्ची की पहचान क्षमा के रूप में हुई है, जो कक्षा 7 की छात्रा थी। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार बच्ची अपनी मां राधा के साथ खेत में गई हुई थी।

इसी दौरान अचानक एक जहरीले सांप ने उसे डस लिया। बच्ची के जोर-जोर से चिल्लाने की आवाज सुनकर परिवार के अन्य सदस्य मौके पर पहुंचे और उसे तत्काल इलाज के लिए अलवर के जिला अस्पताल लेकर गए। लेकिन चिकित्सकों के प्रयासों के बावजूद इलाज के दौरान क्षमा की मौत हो गई।

संबंधित खबरें

Hindi News / Alwar / खेत में सांप के डसने से 11 वर्षीय बच्ची की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो