शहर में तेज बारिश की संभावना को देखते हुए कलेक्टर लोक बंधु ने आज सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के साथ ही आंगनबाड़ियों में अवकाश घोषित कर दिया है। कलेक्टर ने स्कूल संचालकों निर्देश जारी किए है कि अगर स्टूडेंट्स स्कूल पहुंच जाते हैं तो उनके सुरक्षित घर जाने की व्यवस्था को भी सुनिश्चित किया जाए।
26 से 30 जुलाई तक चलेगा बारिश का दौर
मौसम विभाग के अनुसार अजमेर में सुबह से ही लगातार बारिश हो रही है। बता दें कि उत्तरी बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने से आगमी 24 घंटे में तीव्र होकर कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इसके प्रभाव से अजमेर संभाग के कुछ भागों में 26 से 30 जुलाई के बीच बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने का अनुमान है।