साइबर क्राइम : मेयो गर्ल्स कॉलेज(स्कूल) की शिक्षिका को गतवर्ष किया था डिजिटल अरेस्ट, प्रकरण में अब तक चार आरोपी गिरफ्तार
अजमेर•Jul 25, 2025 / 01:51 pm•
manish Singh
साइबर थाना पुलिस की गिरफ्त में आया ऑनलाइन ठगी में ट्रांसफर रकम निकासी करने का आरोपी जुंजाराम जाट।
अजमेर(Ajmer News). साइबर थाना पुलिस ने महिला शिक्षिका को डिजिटल अरेस्ट कर साढ़े 12 लाख रुपए से ज्यादा की रकम ट्रांसफर करने के लिए बैंक खाता मुहैया करवाने वाले युवक को जयपुर से गिरफ्तार किया है। पुलिस को आरोपी के खाते से 70 लाख रुपए का लेनदेन का हिसाब मिला है। उससे गहनता से पड़ताल की जा रही है।एसपी वंदिता राणा ने बताया कि महिला शिक्षिका को मनी लोड्रिंग के केस में जेल भिजवाने के नाम पर 12 लाख 80 हजार 842 की धोखाधड़ी के मामले में साइबर थाना पुलिस कार्रवाई करते हुए बाड़मेर के धोरीमन्ना पुरावा रामपुरा निवासी जुंजाराम उर्फ जीतू जाट(23) को जयपुर से गिरफ्तार किया। जुंजाराम ऑनलाइन ठगी की रकम ट्रांसफर करने के लिए साइबर ठग और जालसाजों को बैंक खाते उपलब्ध कराने के साथ ठगी की रकम को अपने बैंक खातों में लेकर उसकी नकद निकासी कर उपलब्ध करवाने का काम करता है। प्रकरण में तीन आरोपी पूर्व में गिरफ्तार किए जा चुके हैं। आरोपी जुंजाराम के बैंक खाते में 70 लाख रुपए का लेनदेन मिला है। पुलिस गहनता से पड़ताल में जुटी है।
Hindi News / Ajmer / Cyber Crime-ऑनलाइन ठगी में ट्रांसफर रकम निकालने वाला खाताधारक गिरफ्तार