ये होंगे सब्जेक्ट
यह भर्ती 10 सब्जेक्ट में की जाएगी जिनमें हिंदी, इंग्लिश, मैथ्स, साइंस, सोशल साइंस, संस्कृत, उर्दू, पंजाबी, सिंधी और गुजराती शामिल हैं। अभ्यर्थी अपनी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार सब्जेक्ट सलेक्ट कर सकेंगे।ये रहेगी आयु सीमा
अधिकतर सब्जेक्ट के लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष रखी गई है। वहीं सिंधी और गुजराती सब्जेक्ट के कैंडिडेट्स को 3 साल की विशेष छूट दी जाएगी क्योंकि इन विषयों में पिछली बार 2013 में ही भर्तियां निकली थीं।जान लें फीस
जनरल / ओबीसी / EWS: 600 रुपए SC / ST / MBC / दिव्यांग : 400 रुपएऐसे होगा चयन
चयन 3 चरणों में होगा: लिखित परीक्षामेरिट लिस्ट
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
ये रहेगा एग्जाम पैटर्न
1st पेपर: (200 नंबर का) – राजस्थान की GK, करंट अफेयर्स, शैक्षिक मनोविज्ञान आदि2nd पेपर: (300 अंक) रिलेटेड सब्जेक्ट और टीचिंग मेथड।