महाश्रमण के स्वागत को कोबा में उमड़ी भीड़
अहमदाबाद. जैन श्वेताम्बर तेरापंथ धर्मसंघ के आचार्य महाश्रमण ने रविवार को गांधीनगर में कोबा स्थित महावीर आराधना केंद्र से विहार कर प्रेक्षा विश्व भारती में चातुर्मास के लिए प्रवेश किया। गुजरात में सूरत के बाद लगातार दूसरे साल चातुर्मास कर रहे आचार्य के स्वागत जुलूस में श्रद्धा का सैलाब उमड़ा।वर्ष 2002 में तेरापंथ धर्मसंघ के […]


अहमदाबाद. जैन श्वेताम्बर तेरापंथ धर्मसंघ के आचार्य महाश्रमण ने रविवार को गांधीनगर में कोबा स्थित महावीर आराधना केंद्र से विहार कर प्रेक्षा विश्व भारती में चातुर्मास के लिए प्रवेश किया। गुजरात में सूरत के बाद लगातार दूसरे साल चातुर्मास कर रहे आचार्य के स्वागत जुलूस में श्रद्धा का सैलाब उमड़ा।
वर्ष 2002 में तेरापंथ धर्मसंघ के 10वें आचार्य महाप्रज्ञ ने कोबा में प्रेक्षा विश्व भारती में चातुर्मास किया था। लगभग 23 वर्षों बाद उनके ही उत्तराधिकारी ने इस स्थान पर प्रवेश किया। इस अवसर को अपने नेत्रों से निहारने, इस क्षण के साक्षी बनने को अहमदाबाद के लोग आतुर नजर आए। तेरापंथ समाज की सभी संस्थाओं के लोग अपने गणवेश में सजे-धजे, किसी के हाथ में बैनर, किसी के हाथ में पोस्टर तो किसी के हाथ में अभिवंदना के संदेश लिखे होर्डिंग
नजर आए। निर्धारित समय रविवार सुबह 9.31 मिनट पर आचार्य ने प्रेक्षा विश्व भारती के परिसर में प्रवेश किया तो जयघोष से लोगों ने उनका स्वागत किया। अहमदाबाद चातुर्मास प्रवास व्यवस्था समिति के अध्यक्ष अरविंद संचेती, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को आशीष प्रदान करते हुए आचार्य प्रवास स्थल पर पहुंचे। साध्वीप्रमुखा विश्रुतविभा ने भी विचार व्यक्त किए।
Hindi News / Ahmedabad / महाश्रमण के स्वागत को कोबा में उमड़ी भीड़