मृतका की सहेली की शिकायत पर चांदखेड़ा पुलिस ने मृतका के प्रेमी मोहित उर्फ मितराज मकवाणा, उसके मित्र हार्दिक रबारी के विरुद्ध आत्महत्या के लिए उकसाने व उसमें मदद करने की धारा में प्राथमिकी दर्ज की है।
यह घटना 4 जुलाई की सुबह 6.30 बजे जगतपुर क्षेत्र की एक इमारत में हुई। 21 वर्षीय युवती ने 14वीं मंजिल से नीचे छलांग लगा दी थी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतका की सहेली ने पुलिस में दी शिकायत में कहा कि मृतका काफी समय से मोहित के साथ रिलेशनशिप में थी। दोनों एक दूसरे के साथ निजी पल भी बिताते थे। इन निजी पलों का मोहित ने वीडियो (न्यूड वीडियो) बना लिया था। यह वीडियो मोहित के फोन से उसके मित्र हार्दिक रबारी ने उसके मोबाइल में ले लिया। दो जुलाई को हार्दिक ने 21 वर्षीय युवती फोन कर उसका वीडियो उसके पास होने की बात कही और वीडियो उसे दिखाया भी। वीडियो देख युवती ने मोहित से बात की और उसके फोन से वीडियो डीलिट करने को कहा। उसके इनकार करने पर युवती ने पुलिस को बुलाया।
पुलिस की मौजूदगी में डीलिट कराया था वीडियो
सोला पुलिस की मौजूदगी में मोहित ने फोन से युवती के साथ का वीडियो डीलिट कर दिया। युवती को शंका थी कि मोहित और उसका मित्र उसका वीडियो वायरल कर देंगे। उसने सहेली को बताया कि मोहित ने उससे छह हजार रुपए लिए हैं। सोने की चेन लेकर गिरवी रखी है। इस बीच युवती उसके मित्र के मित्र के यहां गई, जहां 14वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। दोनों पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप है। एल डिवीजन के एसीपी डी वी राणा ने बताया कि मृतका के प्रेमी मोहित उर्फ मितराज मकवाणा को पकड़ लिया है। हार्दिक रबारी फरार है। मोहित के युवती से पैसे लेने की बात सामने आई है।