इस खंड में हिम्मतनगर और खेड़ब्रह्मा के बीच महादेवपुरा, जादर, वडाली और ईडर रेलवे स्टेशनों का भी निर्माण किया गया। इस नई ब्रॉडगेज लाइन के लिए अधिकतम 110 किमी प्रति घंटा की गति तय की गई है। इस रेलवे लाइन के अंतिम निरीक्षण और सुरक्षा मंजूरी के बाद इस मार्ग पर ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। इससे असारवा से खेड़ब्रह्मा तक सीधा रेल संपर्क हो सकेगा।रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को हिम्मतनगर रेलवे स्टेशन से खेड़ब्रह्मा तक डीजल पावर से स्पीड ट्रायल किया गया। हिम्मतनगर रेलवे स्टेशन से रवाना होने के बाद इंजन ने 55 किलोमीटर की दूरी 36 मिनट में तय कर ली। यह रूट शुरू होने पर अहमदाबाद से हिम्मतनगर, खेड़ब्jह्मा के बीच सफर करने वाले लोगों को काफी आसानी होगी।