आकाश के पिता निलेशभाई ने बताया कि उनकी बेटी जान्हवी हर वर्ष रक्षाबंधन के सात दिन पहले ही आणंद शहर में जाकर मनपसंद राखी खरीदती थी। लेकिन इस बार राखी से सात दिन पहले इसी याद में वह आंसू बहा रही है। वह अपने भाई को एक पल नहीं भुला पा रही है। बहन जान्हवी ने आंसू बहाते हुए कहा कि भाई को राखी बांधने की पुरानी यादें उसे काफी परेशान कर रहीं हैं। आज आकाश इस दुनिया में नहीं हैं। बेटी को रोते देख माता-पिता भी काफी दुखी होते हैं।
आकाश के फोटो को राखी बांधेगी बहन
पिता निलेश ने बताया कि इस बार जान्हवी अपने भाई आकाश के फोटो पर राखी बांधेगी। दोनों बहन-भाई के बीच गहरा प्यार था। लेकिन अब बहन हर वक्त अपने भाई की याद में आंसू बहा रही है। खासकर अब रक्षाबंधन के अवसर पर उसे भाई की याद लगातार सता रही है।