scriptGujarat: डेटा आधारित पुलिसिंग: सवा दो माह में 4 महानगरों में दर्ज किए 5529 मामले | Gujarat: Data based policing: 5529 cases registered in 4 metros in two and a quarter months | Patrika News
अहमदाबाद

Gujarat: डेटा आधारित पुलिसिंग: सवा दो माह में 4 महानगरों में दर्ज किए 5529 मामले

गुजरात पुलिस ने छेड़ा है शस्त्र प्रोजेक्ट, जांच में सामने आया 45 फीसदी शाम छह से रात 12 के बीच, इस अवधि में चेकिंग- तैनाती बढ़ाई, सबसे ज्यादा 3001 केस सूरत शहर के 9 थानों में दर्ज

अहमदाबादApr 26, 2025 / 08:57 pm

nagendra singh rathore

Ahmedabad City police
Ahmedabad. गुजरात पुलिस ने डेटा आधारित पुलिसिंग पर जोर देते हुए राज्य के चार महानगरों में गत 16 फरवरी से शस्त्र प्रोजेक्ट (शरीर संबंधी त्रास रोकवा अभियान) छेड़ा है। इसके तहत इन चारों महानगरों-अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, राजकोट- के 33 थाना क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देते हुए सवा दो महीनों में शाम छह से रात 12 बजे के दौरान 5529 केस किए हैं।
गुजरात पुलिस ने शनिवार को इस अवधि के शस्त्र प्रोजेक्ट के तहत दर्ज मामलों के आंकड़े जारी करते हुए बताया कि सबसे ज्यादा 3001 मामले सूरत शहर के 9 थाना इलाकों (अमरोली, भेस्ताण, डिंडोली, कापोदरा, लिम्बायत, पांडेसरा, पुना, सरथाना और उतराण) में दर्ज किए गए।

अहमदाबाद के 12 थानों में 1515 मामले

अहमदाबाद शहर के 12 थानों में 1515 मामले दर्ज किए। इन थानों में अमराईवाड़ी, बापूनगर, दाणीलीमडा, गोमतीपुर, ईसनपुर, कागडापीठ, नरोडा, नारोल, रामोल, शाहीबाग, सोला हाईकोर्ट और वेजलपुर शामिल हैं।
वडोदरा शहर के सात थानों (फतेगंज, गोरवा, हरणी, कपुराई, मकरपुरा, मांजलपुर, पाणीगेट) में 461 केस और राजकोट शहर के पांच थानों (आजीडेम, बी डिवीजन, भक्तिनगर, गांधीग्राम 2, थोराला) में 552 मामले दर्ज किए गए।

नशे में वाहन चलाते सबसे ज्यादा अहमदाबाद में पकड़े

16 फरवरी से 24 अप्रेल के दौरान शाम छह से रात 12 बजे के बीच 4 महानगरों के 33 थाना इलाकों में 713 लोगों को नशे में वाहन चलाते पकड़ा। सर्वाधिक 323 लोग अहमदाबाद में पकडे गए। वडोदरा में 173, राजकोट में 120 और वडोदरा में 97 को पकड़ा। नशे की हालत में 2167 लोग पकड़े गए, जिसमें सबसे ज्यादा 1599 सूरत में, 380 अहमदाबाद में, 138 वडोदरा में और 70 राजकोट में पकड़े गए। शराब की बोतल, बीयर रखने के 1208 मामले दर्ज हुए। सर्वाधिक 487 अहमदाबाद में, 347 सूरत में, 241 राजकोट और 133 वडोदरा में किए गए। इस अवधि में जुआ खेलने के 103 केस हुए, जिसमें 55 अहमदाबाद, 24 वडोदरा, 19 सूरत और पांच वडोदरा में दर्ज हुए।

1338 संदिग्ध व्यक्तियों पर कार्रवाई

इस अवधि में पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखते हुए 1338 लोगों पर कार्रवाई की। सबसे ज्यादा 939 लोगों पर सूरत में, 290 लोगों पर अहमदाबाद, 97 पर राजकोट और 12 पर वडोदरा में कार्रवाई की गई।

इसलिए शुरू किया शस्त्र प्रोजेक्ट

ई-गुजकॉप डेटा विश्लेषण में सामने आया कि राज्य में दर्ज होने वाले शरीर संबंधित अपराधों में से 25 फीसदी अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, राजकोट के चार शहरों में होते हैं। 45 फीसदी केस शाम छह से 12 बजे के बीच के हैं। हॉट स्पॉट चिन्हित कर 4 शहरों के 33 थाना क्षेत्र सुनिश्चित किए। इन सभी थानों में शाम छह से 12 बजे के दौरान हॉट स्पॉट के आसपास पुलिस की तैनाती, गश्त बढ़ाई गई। लोगों में पुलिस की उपस्थिति देख सुरक्षा की भावना बढ़ी।

Hindi News / Ahmedabad / Gujarat: डेटा आधारित पुलिसिंग: सवा दो माह में 4 महानगरों में दर्ज किए 5529 मामले

ट्रेंडिंग वीडियो