scriptगुजरात: 33 तहसीलों में मौसम की 20 इंच से अधिक बारिश | Patrika News
अहमदाबाद

गुजरात: 33 तहसीलों में मौसम की 20 इंच से अधिक बारिश

वलसाड की कपराड़ा में 40 इंच से अधिक गिरा पानी

अहमदाबादJul 01, 2025 / 10:57 pm

Omprakash Sharma

अहमदाबाद में बारिश के दौरान निकलते वाहन।

गुजरात में जून माह में ही मौसम की 34 फीसदी से भी अधिक बारिश हो गई है। राज्य की 251 तहसीलों में से 33 तहसील ऐसी हैं, जिनमें 20 इंच से ज्यादा पानी बरस गया है, जबकि दो तहसीलों में अब तक दो इंच भी बारिश नहीं हुई है।दक्षिण गुजरात के वलसाड जिले की कपराडा तहसील में तो अब तक 40 इंच (1020 मिलीमीटर) बारिश हो चुकी है। अगले सात दिनों तक भी गुजरात के विविध भागों में भारी से अतिभारी बारिश संभव है। राज्य में इस बार मानसून आने के बाद से ही बारिश का जोर है। समूचे गुजरात में बारिश हो रही है। अगले सात दिनों तक राज्य के विविध भागों में मध्यम से बहुत भारी बारिश की भी संभावना व्यक्त की गई है।
राज्य की 101 तहसीलों में 10 इंच से अधिक और 20 इंच से कम बरसात हुई है। 82 तहसीलों में पांच इंच से अधिक व 10 इंच से कम बारिश हुई है। 32 में दो इंच से लेकर पांच इंच और दो तहसील अभी भी ऐसी हैं जहां दो इंच भी बारिश नहीं हो पाई है। ये दोनों तहसील पाटण जिले की हारीज और सामी हैं।

दक्षिण गुजरात में सबसे अधिक बरसात

प्रदेश के दक्षिण गुजरात रीजन में अब तक 552 (लगभग 22 इंच) औसतन बारिश हो चुकी है। यह मौसम की कुल बारिश के मुकाबले 37.12 फीसदी है। जबकि पूर्व मध्य गुजरात में 291 मिलीमीटर (12 इंच के करीब) हुई जो 36 फीसदी है। सौराष्ट्र में साढ़े 10 इंच (262 मिलीमीटर) बरसात हुई है जो 35 फीसदी से ज्यादा है। इसके अलावा कच्छ में 150 मिलीमीटर (छह इंच) बारिश हुई यह कुल बारिश का 33 फीसदी के करीब है तो उत्तर गुजरात में अभी तक 25 फीसदी ही बारिश हुई है।
मंगलवार को कपराडा में 3.54 इंच बारिशराज्य में मंगलवार को सबसे अधिक ज्यादा बारिश दक्षिण गुजरात में हुई। गुरुवार को वलसाड के कपराडा में सबसे अधिक 3.54 इंच बारिश हुई। हालांकि इसके अलावा अन्य किसी भी तहसील में दो इंच तक भी बारिश नहीं हुई। डांग की सुबिर में डेढ़ इंच, तापी की कुकरमुंडा में एक इंच से कम बारिश हुई।

Hindi News / Ahmedabad / गुजरात: 33 तहसीलों में मौसम की 20 इंच से अधिक बारिश

ट्रेंडिंग वीडियो