राज्य की 101 तहसीलों में 10 इंच से अधिक और 20 इंच से कम बरसात हुई है। 82 तहसीलों में पांच इंच से अधिक व 10 इंच से कम बारिश हुई है। 32 में दो इंच से लेकर पांच इंच और दो तहसील अभी भी ऐसी हैं जहां दो इंच भी बारिश नहीं हो पाई है। ये दोनों तहसील पाटण जिले की हारीज और सामी हैं।
दक्षिण गुजरात में सबसे अधिक बरसात
प्रदेश के दक्षिण गुजरात रीजन में अब तक 552 (लगभग 22 इंच) औसतन बारिश हो चुकी है। यह मौसम की कुल बारिश के मुकाबले 37.12 फीसदी है। जबकि पूर्व मध्य गुजरात में 291 मिलीमीटर (12 इंच के करीब) हुई जो 36 फीसदी है। सौराष्ट्र में साढ़े 10 इंच (262 मिलीमीटर) बरसात हुई है जो 35 फीसदी से ज्यादा है। इसके अलावा कच्छ में 150 मिलीमीटर (छह इंच) बारिश हुई यह कुल बारिश का 33 फीसदी के करीब है तो उत्तर गुजरात में अभी तक 25 फीसदी ही बारिश हुई है। मंगलवार को कपराडा में 3.54 इंच बारिशराज्य में मंगलवार को सबसे अधिक ज्यादा बारिश दक्षिण गुजरात में हुई। गुरुवार को वलसाड के कपराडा में सबसे अधिक 3.54 इंच बारिश हुई। हालांकि इसके अलावा अन्य किसी भी तहसील में दो इंच तक भी बारिश नहीं हुई। डांग की सुबिर में डेढ़ इंच, तापी की कुकरमुंडा में एक इंच से कम बारिश हुई।