इलाके के पुलिस उपाधीक्षक डी टी गोहिल ने संवाददाताओं को बताया कि मंगलवार दोपहर करीब 2.40 बजे एक कार अचानक कराई के समीप नभोई गांव की नहर में किसी कारणवश गिर गई। यहां मौजूद होमगार्ड जवान ने इसे देखा। अन्य व्यक्ति की मदद से फायरब्रिगेड की टीम को बुलाया। कार से दो लोगों के शव निकाले जिसमें इसमें एक युवती है और एक युवक है। युवक की शिनाख्त हो चुकी है जिसका नाम हर्ष बारोट (25) बताया जाता है। वह अहमदाबाद के खोडियारनगर या निकोल का रहने वाला है। सूत्रों केे तहत युवती का नाम खुशी होने की संभावना है। उसके शरीर पर यह नाम गुदा हुआ है।
पुलिस उपाधीक्षक के मुताबिक कार में कितने लोग सवार थे इसका कोई पता नहीं चल पाया है। इस संबंध में हर्ष के मित्र और परिजनों का संपर्क कर रहे हैं। अहमदाबाद के चीफ अग्निशमन अधिकारी राजेश पटेल ने संवाददाताओं को बताया कि गांधीनगर फायर ब्रिगेड कंट्रोलरूम को दोपहर 2.43 बजे किरण देसाई नाम के व्यक्ति ने सूचना दी कि कराई और नभोई गांव के बीच नहर में एक कार गिर गई है। सूचना मिलने पर गांधीनगर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। तब तक लोगों ने एक शव को बाहर निकाल लिया था। टीम ने पहुंचकर अन्य एक शव को निकाला और कार को बाहर निकाला। अन्य लोगों के होने की आशंका के चलते तलाशी अभियान जारी है। चर्चा है कि कार में चार से पांच लोग सवार थे।
पास से ही एक और शव निकाला
सूत्रों के तहत कार गिरने के चलते तलाशी अभियान चला रही फायर ब्रिगेड की टीम को पास से ही एक और शव बरामद हुआ है। यह शव भी पुलिस को सौंप दिया है। यह किसी लड़के का है। इसकी भी शिनाख्त नहीं हो पाई है।