scriptभुज से लापता दो किशोर को क्राइम ब्रांच ने अहमदाबाद एयरपोर्ट से पकड़ा | Crime Branch caught two teenagers missing from Bhuj from Ahmedabad airport | Patrika News
अहमदाबाद

भुज से लापता दो किशोर को क्राइम ब्रांच ने अहमदाबाद एयरपोर्ट से पकड़ा

-कच्छ के एक बिल्डर का बेटा, घर से 95 लाख की नकदी लेकर निकला था मित्र के साथ, कोलकाता जाने की थी तैयारी

अहमदाबादJul 22, 2025 / 10:40 pm

nagendra singh rathore

Crime Branch
Ahmedabad. कच्छ जिला मुख्यालय भुज से माता-पिता को बताए बिना निकले दो नाबालिग किशोरों अहमदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम ने भुज पुलिस के सहयोग से अहमदाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सुरक्षित खोज निकाला है। ये दोनों ही कोलकाता जाने वाले थे।
अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के तहत सोमवार की रात को क्राइम ब्रांच को भुज पुलिस स्टेशन से सूचना मिली कि भुज शहर के दो नाबालिग किशोर बिना किसी को बताए अचानक अपने घर से निकल गए हैं। दोनों किशोरों के परिवारों ने उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की थी।
जांच के दौरान, पता चला कि दोनों किशोर अहमदाबाद में हैं। ये दोनों विमान के जरिए कोलकाता जाने की तैयारी कर रहे थे। उड़ान के लिए दोनों सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भी पहुंच गए हैं। ऐसे में एक टीम को तत्काल हवाई अड्डे पर भेजा गया। वहां एयरपोर्ट सिक्योरिटी और विमान कंपनी को सूचना देकर इन दोनों की बोर्डिंग को रुकवाया गया। इन दोनों ही किशोरों ने अपना सामान भी चेक-इन कर लिया था।
हवाई अड्डे पर पहुंच कर दोनों को विमान में चढ़ने से रोक लिया गया। इनके सुरक्षित मिलने की सूचना भुज पुलिस को दे दी गई है।

भुज पुलिस को किया सूचित

सूत्रों के तहत इसमें से एक युवक भुज के नामी बिल्डर का बेटा है। वह अपने घर से 95 लाख रुपए लेकर निकला था। घर में बेटे और पैसों को नहीं देखकर परिजनों को चिंता हुई। उन्हें पता चला कि उनके बेटे के साथ उसका मित्र भी है। ऐसे में दोनों के परिजन थाने पहुंचे। भुज पुलिस ने अहमदाबाद क्राइम ब्रांच को इसकी सूचना दी। इस पर दोनों की लोकेशन को अहमदाबाद के एक होटल में ट्रेस किया गया। वहां टीम पहुंची तब तक दोनों अहमदाबाद एयरपोर्ट के लिए निकल गए थे। ऐसे में एयरपोर्ट पहुंचकर दोनों को पकड़ लिया। इससे पहले दोनों गोवा जाने की तैयारी में थे, लेकिन बाद में इन्होंने गोवा की टिकट को कैंसल कर कोलकाता जाने की तैयारी कर ली थी।

Hindi News / Ahmedabad / भुज से लापता दो किशोर को क्राइम ब्रांच ने अहमदाबाद एयरपोर्ट से पकड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो