scriptगुजरात में तीन रोजगार मेलों में 300 अभ्यर्थियों को सौंपे नियुक्ति पत्र | Patrika News
अहमदाबाद

गुजरात में तीन रोजगार मेलों में 300 अभ्यर्थियों को सौंपे नियुक्ति पत्र

प्रधानमंत्री मोदी ने 51 हजार कर्मचारियों को वर्चुअली सौंपे अहमदाबाद. वडोदरा. राजकोट. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को रोजगार मेले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 51,000 से अधिक नवनियुक्त कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र वर्चुअली सौंपे।पश्चिम रेलवे की ओर से अहमदाबाद, वडोदरा, राजकोट में समारोह का आयोजन किया गया। इनमें 300 से अधिक अभ्यर्थियों को […]

अहमदाबादJul 12, 2025 / 10:15 pm

Rajesh Bhatnagar

प्रधानमंत्री मोदी ने 51 हजार कर्मचारियों को वर्चुअली सौंपे

अहमदाबाद. वडोदरा. राजकोट. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को रोजगार मेले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 51,000 से अधिक नवनियुक्त कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र वर्चुअली सौंपे।पश्चिम रेलवे की ओर से अहमदाबाद, वडोदरा, राजकोट में समारोह का आयोजन किया गया। इनमें 300 से अधिक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। इनमें रेलवे में अहमदाबाद के 66, वडोदरा के 48, राजकोट के 80 रेलवे कर्मचारी शामिल है। भारतीय डाक, राजस्व विभाग, भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा आदि में नियुक्त कर्मचारियों को भी नियुक्ति पत्र वितरित किए गए।
अहमदाबाद में आयोजित रोजगार मेला कार्यक्रम में केंद्रीय श्रम, रोजगार, युवा मामले एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया मुख्य अतिथि थे। उन्होंने कहा कि भावनगर में शिप ब्रेकिंग यार्ड और अहमदाबाद में चार जीआईडीसी में रोजगार के लिए संबंधित आईटीआई में पाठ्यक्रम शुरू किए जाने चाहिए। सांसद दिनेश मकवाणा, हंसमुख पटेल, महापौर प्रतिभा जैन, विधायक, मंडल रेल प्रबंधक सुधीरकुमार शर्मा उपस्थित थे।
वडोदरा में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटील मुख्य अतिथि थे। उन्होंने 60 नवीन अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। मंंडल रेल प्रबंधक राजू भडके के स्वागत किया। सांसद हेमांग जोशी, मितेश पटेल, जसु राठवा, महापौर पिंकी सोनी व अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
राजकोट में केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री निमुबेन बांभणिया ने 85 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे। उन्होंने कहा कि यह सरकार का प्रयास है कि योग्य और प्रतिभाशाली युवाओं को सरकारी सेवाओं के माध्यम से राष्ट्र के विकास में भागीदार बनाया जाए। इस अवसर पर महापौर नयना पेढडिया, राज्यसभा सांसद राम मोकरिया, विधायक, मंडल रेल प्रबंधक अश्वनी कुमार भी मौजूद थे।

Hindi News / Ahmedabad / गुजरात में तीन रोजगार मेलों में 300 अभ्यर्थियों को सौंपे नियुक्ति पत्र

ट्रेंडिंग वीडियो