scriptअहमदाबाद: मून ट्रेल व भारत के पहले सौर ऊर्जा संचालित चार्जिंग स्टेशन कार्यरत | Ahmedabad: Moon Trail and India's first solar powered charging station operational | Patrika News
अहमदाबाद

अहमदाबाद: मून ट्रेल व भारत के पहले सौर ऊर्जा संचालित चार्जिंग स्टेशन कार्यरत

-मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल करेंगे लोकार्पण

अहमदाबादJul 18, 2025 / 10:26 pm

Omprakash Sharma

moon trail sabarmati riverfront

अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट पर तैयार किए गए मून ट्रेल और अहमदाबाद आरटीओ में बनाए गए सौर ऊर्जा से चलने वाले भारत के पहले इलेक्ट्रिक बसों के ऑन रूट चार्जिंग स्टेशन शनिवार से कार्यरत होंगे। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल इनका लोकार्पण करेंगे।अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट पर एक पैदल पथ तैयार किया गया है, जो नदी के मनोरम दृश्यों के साथ-साथ टहलने और जॉगिंग के लिए एक शांत माहौल प्रदान करेगा। शहरवासियों के लिए आकर्षक इस परियोजना का उद्देश्य पर्यावरण में सुधार लाना भी है।
अहमदाबाद आरटीओ में इलेट्रिक बीआरटीएस बसों के लिए सौर ऊर्जा संचालित देश का पहला ऑन रूट चार्जिंग स्टेशन भी तैयार किया गया है। इसका भी शनिवार को लोकार्पण किया जाएगा।

शहरी विकास वर्ष को लेकर भी सीएम की अध्यक्षता में बैठकमुख्यमंत्री की अध्यक्षता में पालडी स्थित टैगोर हाॅल में शहरी विकास वर्ष 2025 के अंतर्गत विविध कार्यक्रमों को लेकर विशेष बैठक होगी। मनपा की ओर से शहरी विकास वर्ष 2025 के तहत तैयार किए गए एक्शन प्लान का भी अनावरण होगा। फॉर गुड कंस्ट्रक्शन प्रेक्टिस अर्बन ग्रीनिंग पॉलिसी मेजर्स फार ए ग्रीनर अहमदाबाद का भी अनावरण होगा। अहमदाबाद मनपा व दक्षिण एशिया के बीच पर्यावरण को लेकर किए गए करार का भी सीएम की उपस्थिति में आदान-प्रदान होगा। इसके अलावा उन कर्मचारियों का भी सम्मान किया जाएगा जिन्होंने अहमदाबाद को स्वच्छ शहर बनाने में उत्कृष्ट कार्य किया है।

Hindi News / Ahmedabad / अहमदाबाद: मून ट्रेल व भारत के पहले सौर ऊर्जा संचालित चार्जिंग स्टेशन कार्यरत

ट्रेंडिंग वीडियो