आगरा में मगरमच्छ से भिड़ा बच्चा
दरअसल, चंबल नदी से बच्चे का किसान पिता पानी भरने के लिए गया था। इसी दौरान मगरमच्छ ने किसान के पैर पर हमला कर दिया। किसान को मगरमच्छ नदी में खींचने लगा। ये देखकर किसान का 10 साल का बेटा मगमच्छ से भिड़ गया। वही नदी के किनारे ही खड़ा था।
एक के बाद एक मगरमच्छ पर वार
बबूल के मोटे डंडे से किसान के बेटे ने मगरमच्छ पर एक के बाद एक लगातार वार किए। जिसके बाद किसान को मगरमच्छ छोड़ कर चला गया। किसान का दाहिना पैर मगरमच्छ के हमले से जख्मी हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पूरा मामला बासौनी के गांव झरनापुरा हरलालपुर के पास का बताया जा रहा है।
मगरमच्छ ने पैर दबोचकर पानी में खींचा
झरनापुरा हरलालपुर गांव के रहने वाले वीरभान (35) किसान है। अपनी पत्नी, 10 साल के बेटे अजय, बेटी किरन और छोटे बेटे सूरज के साथ वीरभान रहता है। वीरभान अपने बेटे अजय और बेटी किरन के साथ चंबल नदी में शुक्रवार दोपहर को पानी भरने गया था। जैसे ही वीरभान ने नदी के अंदर पानी की बोतल डुबाई तो पानी के अंदर छिपे मगरमच्छ ने उसका पैर दबोचकर उसे नदी में खींच लिया। इसके बाद वह मदद के चिल्लाया। हालांकि इस दौरान किसान ने खुद को बचाने के कई प्रयास किए लेकिन उसको सफलता नहीं मिली।
किसान के बेटे पर किया मगरमच्छ ने हमले का प्रयास
नदी के किनारे खड़े किसान के बेटा और बेटी ने भी अपने पिता की चीख सुनकर मदद के लिए शोर मचाया। पिता को मुसिबत में देख उसका बेटा बबूल का मोटा डंडा लेकर नदी में कूद गया और उसने डंडे से मगरमच्छ पर ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया। हमले की वजह से वीरभान का पैर मगरमच्छ ने छोड़ दिया। हालांकि इस दौरान मगरमच्छ ने किसान के बेटे पर भी हमला करने की कोशिश की लेकिन वह भाग निकला। जब तक किसान भी पानी से निकलकर बाहर आ चुका था। सूचना पाकर मौक पर ग्रामीण पहुंचे। किसान को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से उसे डॉक्टर्स ने आगरा रेफर कर दिया। किसान के बेटे अजय का कहना है कि वह चौथी कक्षा में पढ़ाई करता है। उसने बताया कि वह पिता की खेतीबाड़ी में भी मदद करता है। उसने कहा कि शुक्रवार को पिता पानी लेने के लिए चंबल नदी गए जहां पर मगरमच्छ ने उन पर हमला कर दिया।