मंगला गौरी व्रत की डेट
पंचांग के अनुसार सावन 2025 जुलाई की 11 तारीख शुक्रवार से शुरू हो रहा है और यह महीना 9 अगस्त तक चलेगा। जबकि सावन का पहला सोमवार 14 जुलाई 2025 को है, इस तरह सावन का पहला मंगलवार यानी पहला मंगला गौरी व्रत 15 जुलाई 2025 को पड़ेगा, आइये जानते हैं सावन 2025 में मंगला गौरी व्रत की डेटद्वितीय मंगला गौरी व्रतः 22 जुलाई 2025
तृतीय मंगला गौरी व्रतः 29 जुलाई 2025
चतुर्थ मंगला गौरी व्रतः 5 अगस्त 2025
कब लेते हैं व्रत का संकल्प
मान्यताओं के अनुसार सावन माह में भगवान शिव और माता गौरी का व्रत रखने से आसानी से इनकी कृपा पाई जा सकती है। इस व्रत को शुरू करने का संकल्प या तो श्रावण मास के दौरान लिया जाता है या फिर श्रावण मास के आरंभ से, फिर अगले सोलह सप्ताह व्रत किया जाता है।2023 में कब-कब पड़े थे मंगला गौरी व्रत
पहला मंगला गौरी व्रतः 4 जुलाई 2023दूसरा मंगला गौरी व्रतः 11 जुलाई 2023
तीसरा मंगला गौरी व्रतः 18 जुलाई 2023
चौथा मंगला गौरी व्रतः 25 जुलाई 2023
पांचवां मंगला गौरी व्रतः 1 अगस्त 2023
छठवां मंगला गौरी व्रतः 8 अगस्त 2023
सातवां मंगला गौरी व्रतः 15 अगस्त 2023
आठवां मंगला गौरी व्रतः 22 अगस्त 2023
नौवां मंगला गौरी व्रतः 29 अगस्त 2023