scriptडोनाल्ड ट्रंप ने BRICS में शामिल इस देश पर लगाया 50 फीसदी टैक्स, मिली बदला लेने की धमकी | US President Donald Trump imposed 50 percent tariff on BRICS country Brazil | Patrika News
विदेश

डोनाल्ड ट्रंप ने BRICS में शामिल इस देश पर लगाया 50 फीसदी टैक्स, मिली बदला लेने की धमकी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्राजील पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की। इसके जवाब में ब्राजील के राष्ट्रपति ने कहा कि हम परस्पर आर्थिक कानून के तहत अमेरिका को जवाब देंगे। हम एकतरफा कार्रवाई स्वीकार नहीं करेंगे।

भारतJul 10, 2025 / 07:38 am

Pushpankar Piyush

donald trump (Photo-IANS)

America Tariff War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने ब्रिक्स (BRICS) के संस्थापक सदस्य देश ब्राजील पर भारी भरकम टैरिफ बम फोड़ा। उन्होंने ब्राजील (Brazil) पर 50 फीसदी आयात शुल्क (Tarrif) लगाने की घोषणा की। इस पर ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा (President Lula da Silva) ने अमेरिका को आर्थिक प्रतिशोध की धमकी दी है। राष्ट्रपति सिल्वा ने कहा कि अगर अमेरिका ने एकतरफा आयात शुल्क बढ़ाया है तो ब्राजील भी उसी जवाब में कदम उठाएगा। हम आर्थिक पारस्परिकता कानून के तहत अमेरिका को जवाब देंगे।

बोलसोनारो के साथ हो रहे बर्ताव के कारण लगाया टैरिफ: ट्रंप

दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि अमेरिका ने 50 फीसदी टैक्स लगाने का फैसला ब्राजील में पूर्व राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो के साथ हो रहे बर्ताव को देखते हुए लिया है। बता दें कि बोलसानारो इस समय ब्राजील में तख्तापलट की साजिश रचने के आरोप का सामना कर रहे हैं।

लूला ने कहा- हम संप्रभु राष्ट्र, बाहरी दखल नहीं स्वीकार्य

ट्रंप के इस बयान पर ब्राजील के राष्ट्रपति लूला ने तीखी प्रतिक्रिया दी। राष्ट्रपति डी सिल्वा ने कहा कि ब्राजील एक संप्रभु राष्ट्र है। जिसकी अपनी स्वतंत्र संस्थाएं हैं। हम किसी भी प्रकार का बाहरी दखल स्वीकार नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति बोलसोनारो पर चल रही कार्रवाई पूरी तरह से न्यायपालिका के अधीन है। कोई बाहरी दवाब स्वीकार नहीं किया जाएगा।
राष्ट्रपति लूला ने कहा कि ब्राजील में अभिव्यक्ति की स्वंतत्रता का मतलब हिंसा, आक्रामकता या नफरत फैलाना नहीं है। उन्होंने कहा कि ब्राजील किसी भी तरह के ऑनलाइन हेट स्पीच, नस्लवाद, बाल शोषण या अन्य किसी प्रकार के दुर्व्यवहार को बर्दाश्त नहीं करेगा। राष्ट्रपति डी सिल्वा ने कहा कि देश में काम करने वाली सभी कंपनियों चाहे वे स्वदेशी हों या विदेशी, उन्हें ब्राजील के कानूनों का पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि अमेरिका और ब्राजील के बीच व्यापार में बीते 15 वर्षों में अमेरिका को 410 अरब डॉलर का फायदा हुआ है। यह बात अमेरिकी रिपोर्ट से ही सामने आई है।

ब्रिक्स को खुली धमकी, खुद को बताया स्मार्ट प्रेसिडेंट

ट्रंप ने इसके साथ ही ब्रिक्स सूमह में शामिल देशों को सीधी धमकी दी है। ट्रंप ने कहा कि ब्रिक्स संगठन अमेरिका को नुकसान पहुंचाने के लिए बनाया गया है। उन पर जल्द ही 10 प्रतिशत शुल्क लगेगा। उन्होंने कहा कि ब्रिक्स डॉलर को कमजोर कर वैश्विक मानक से हटाना चाहता है। उन्हें इसकी बड़ी कीमत चुकानी होगी। उन्होंने कहा कि आपके पास स्मार्ट राष्ट्रपति है तो आप डॉलर की स्थिति नहीं खोएंगे, लेकिन पिछली बार जैसा मूर्ख राष्ट्रपति हुआ तो डॉलर भी जाएगा। डॉलर का कमजोर होने का मतलब है, विश्व युद्ध हारना।

इन देशों पर लगाया टैरिफ

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बीते बुधवार को 7 देशों पर भारी भरकम टैरिफ लगाने की घोषण की। उन्होंने अल्जीरिया, इराक, लीबिया, श्रीलंका, ब्रुनेई, मोल्दोवा और फिलीपींस पर टैरिफ लगाने का एलान किया। ये आयात शुल्क 1 अगस्त से लागू होंगे। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने म्यांमार, लाओस, दक्षिण अफ्रीका, कजाखस्तान, मलेशिया, ट्यूनिशिया, इंडोनेशिया, बोस्निया एंड हर्जेगोविना, बांग्लादेश, सर्बिया, कंबोडिया और थाईलैंड को भी अपने नीति में शामिल कर लिया है।

Hindi News / World / डोनाल्ड ट्रंप ने BRICS में शामिल इस देश पर लगाया 50 फीसदी टैक्स, मिली बदला लेने की धमकी

ट्रेंडिंग वीडियो