बम से लदी कार ने स्कूल बस को मारी टक्कर, हुआ भीषण धमाका
बलूचिस्तान प्रांत के ख़ुज़दार जिले में आज, बुधवार, 21 मई को बम से लदी एक कार ने पास से जा रही एक स्कूल बस को जोर की टक्कर मारी। इससे भीषण धमाका हुआ। बस, बच्चों को स्कूल ले जा रही थी। आत्मघाती बम धमाके की वजह से बस पूरी तरह जल गई।
4 बच्चों की मौत और 38 घायल
इस आत्मघाती बम धमाके में 4 बच्चों की मौत हो गई और 38 घायल हो गए। घायल बच्चों को नज़दीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। इनमें से कई बच्चों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। ऐसे में मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की भी आशंका जताई जा रही है। सेना के स्कूल की थी बस, मामले की जांच शुरू
जिस स्कूली बस पर आत्मघाती हमला किया गया, वो सेना के स्कूल की बस थी। ऐसे में सैन्य पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल किसी संगठन ने इस हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है, पर इसके पीछे बलूच विद्रोहियों का हाथ बताया जा रहा है, जो अक्सर ही इस तरह के हमलों को अंजाम देते हैं।