scriptStarbase Texas City: मस्क को मिला ‘अपना शहर’, खुद के चलेंगे ‘कानून’, जानिए कैसे कानूनी तरीके से बोका चीका बना स्टारबेस | Starbase in Texas is a real city says Elon Musk after winning key vote, know how Boca Chica became Starbase legally | Patrika News
विदेश

Starbase Texas City: मस्क को मिला ‘अपना शहर’, खुद के चलेंगे ‘कानून’, जानिए कैसे कानूनी तरीके से बोका चीका बना स्टारबेस

Starbase: एलन मस्क ने टेक्सास के गांव बोका चीका गांव को कानूनी रूप से अपनाकर स्टारबेस नाम का खुद का शहर बसा लिया। यहां उनका ही कानून चलेगा।

भारतMay 05, 2025 / 07:59 am

स्वतंत्र मिश्र

Elon Musk Own City Starbase

एलन मस्क ने खुद का शहर बसा लिया

Elon Musk Starbase Texas Town: जहां आम लोग अपने इलाके में सुविधाओं के लिए सरकार के आगे गिड़गिड़ाते हैं, वहीं अमरीका के टेक अरबपति एलन मस्क (Elon Musk) ने ऐसी चिंताओं को जड़ से खत्म करने के लिए खुद का शहर बसा लिया, पूरी तरह कानूनी तरीके से। साउथ टेक्सास के उस वीरान कोने में, जहां पहले झाड़ियां, जर्जर ट्रेलर और मेस्क्वाइट के पेड़ थे, अब रॉकेट लॉन्चपैड, रनवे और मस्क की मूर्तियां (Elon Musk Statue in Starbase City) हैं। यहां का बोका चीका नाम अब इतिहास है, नया नाम है स्टारबेस। यहां कानून से लेकर जमीन, जोनिंग और इमरजेंसी प्रोटोकॉल तक का नियंत्रण होगा सिर्फ स्पेसएक्स (SpaceX) के हाथ में। शहर बनाने के लिए हुई वोटिंग में जीत के बाद मस्क ने ट्वीट किया-‘अब बन गया असली शहर!’

संबंधित खबरें

मस्क की कंपनी, मस्क के वोटर

Elon Musk Own City: स्टारबेस यानी पहले का बोका चीका विलेज (Boca Chica, Texas) सिर्फ 1.5 वर्ग मील का एक छोटा तटीय क्षेत्र, स्पेसएक्स की स्टारशिप लॉन्च साइट है। यहां 500 के करीब स्थायी निवासी हैं, ज़्यादातर स्पेसएक्स के कर्मचारी। रोज़ करीब 3,000 लोग आसपास से काम पर आते हैं। सड़क से स्कूल, बिजली से अस्पताल तक, सब कंपनी के जिम्मे हैं।

न प्रचार, न पोस्टर, फिर भी जीत

2024 में स्पेसएक्स की जनरल मैनेजर कैथरीन लूडर्स ने कैमरून काउंटी प्रशासन के सामने स्टारबेस को नगरपालिका बनाने का प्रस्ताव रखा था। शनिवार को हुई वोटिंग में 212 वोट हां में और सिर्फ 6 न में पड़े, अधिकांश वोटर कंपनी से जुड़े थे, यानी नतीजा तय था।

मेयर से लेकर कमिश्नर तक अपने लोग

इस नई नगरपालिका के पहले मेयर बने स्पेसएक्स के वाइस प्रेसिडेंट रॉबर्ट ‘बॉबी’ पेडेन। साथ में कमिश्नर बने जेना पेत्रजेल्का और जॉर्डन बुस दोनों कंपनी से जुड़े हैं। तीनों उम्मीदवारों ने प्रचार नहीं किया, वेबसाइट नहीं बनाई और किसी बड़े चंदे की जरूरत तो पड़ी ही नहीं।

पड़ोस की बेचैनी व पर्यावरण के सवाल

स्टारबेस कुछ के लिए भविष्य की झलक है लेकिन ब्राउनस्विल जैसे पड़ोसी शहरों के लिए बेचैनी की वजह। स्थानीय लोग समुद्र तटों को बंद करने, रॉकेट टेस्टिंग के नाम पर इलाके जबरन खाली कराए जाने की शिकायत कर रहे हैं। पर्यावरणविद् भी चिंता जता रहे हैं कि मंगल की तैयारी कहीं पृथ्वी का संतुलन न बिगाड़ दे।

Hindi News / World / Starbase Texas City: मस्क को मिला ‘अपना शहर’, खुद के चलेंगे ‘कानून’, जानिए कैसे कानूनी तरीके से बोका चीका बना स्टारबेस

ट्रेंडिंग वीडियो