scriptऑस्ट्रेलिया में हिंदू विरोधी घटना, श्री स्वामीनारायण मंदिर की दीवारों पर लिखी गई नस्लवादी टिप्पणियाँ | Shree Swaminarayan Temple In Australia defaced with racist remark | Patrika News
विदेश

ऑस्ट्रेलिया में हिंदू विरोधी घटना, श्री स्वामीनारायण मंदिर की दीवारों पर लिखी गई नस्लवादी टिप्पणियाँ

Anti-Hindu Activity In Australia: ऑस्ट्रेलिया में हिंदू विरोधी घटना सामने आई है। मेलबर्न में श्री स्वामीनारायण मंदिर की दीवारों पर नस्लवादी टिप्पणियाँ लिखी गई हैं।

भारतJul 24, 2025 / 11:22 am

Tanay Mishra

Shree Swaminarayan Temple In Australia

Shree Swaminarayan Temple In Australia (Photo – ANI)

ऑस्ट्रेलिया (Australia) में एक शर्मनाक घटना का मामला सामने आया है। मेलबर्न (Melbourne) में एक हिंदू मंदिर की दीवारों पर नस्लवादी और अपमानजनक टिप्पणियाँ लिखी गई। यह घटना मेलबर्न के बोरोनिया उपनगर में स्थित श्री स्वामीनारायण मंदिर (Shree Swaminarayan Temple) में हुई, जहाँ की दीवारों पर हिंदुओं के खिलाफ नफरत की वजह से कुछ लोगों ने नस्लवादी और अपमानजनक बातें लिख दीं। इस घटना के बाद से ऑस्ट्रेलिया में रह रहे हिंदुओं में काफी नाराज़गी है।

संबंधित खबरें

रेस्टोरेंट्स और हीलिंग सेंटर में भी हुई ऐसी ही घटना

बोरोनिया उपनगर में श्री स्वामीनारायण मंदिर के पास दो एशियाई रेस्टोरेंट्स और एक हीलिंग सेंटर में भी इसी तरह की घटना देखी गई। इन जगहों की दीवारों पर भी हिंदुओं के खिलाफ नफरत फैलाने वाली टिप्पणियाँ लिखी गई।

मामले की जांच शुरू

विक्टोरिया पुलिस ने इसे नफरत आधारित अपराध मानकर मामले की जांच शुरू की है और सभी घटनाओं को आपस में जोड़कर देखा जा रहा है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

शर्मनाक हरकत की हो रही निंदा

हिंदू काउंसिल ऑफ ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया चैप्टर के अध्यक्ष मकरंद भगवत ने इसे हिंदू समुदाय और उनकी पूजा की स्वतंत्रता पर हमला बताया और इस शर्मनाक हरकत की निंदा की। विक्टोरियन प्रीमियर जैसिंटा एलन ने भी इस घटना की निंदा करते हुए इसे नफरत और डर पैदा करने वाला कृत्य करार दिया। स्थानीय इंटरफेथ नेटवर्क और समुदाय ने एकजुटता दिखाते हुए इस घटना के खिलाफ समर्थन जताया है।

किसने दिया हिंदुओं के खिलाफ नफरत भरे वाले इस काम को अंजाम?

श्री स्वामीनारायण मंदिर और उसके पास दो एशियाई रेस्टोरेंट्स और एक हीलिंग सेंटर की दीवारों पर हिंदुओं के खिलाफ नस्लवादी टिप्पणियाँ किसने लिखी, फिलहाल इस बारे में कुछ पता नहीं चला है। ध्यान देने वाली बात यह भी है कि ऑस्ट्रेलिया में हाल के वर्षों में हिंदू मंदिरों पर हमले बढ़े हैं, जिनमें से कई को खालिस्तानी समर्थकों ने अंजाम दिया है।

Hindi News / World / ऑस्ट्रेलिया में हिंदू विरोधी घटना, श्री स्वामीनारायण मंदिर की दीवारों पर लिखी गई नस्लवादी टिप्पणियाँ

ट्रेंडिंग वीडियो