scriptइन तस्वीरों को देखकर हैरान हो जाएगा पाकिस्तान, Pakistan के तबाह एयरबेस के सैटेलाइट इमेज आए सामने | Satellite images of destroyed Pakistani airbases emerge after India's precise strikes | Patrika News
विदेश

इन तस्वीरों को देखकर हैरान हो जाएगा पाकिस्तान, Pakistan के तबाह एयरबेस के सैटेलाइट इमेज आए सामने

इन एयरबेस पर भारत के समन्वित और सटीक हमलों ने पाकिस्तान की हवाई क्षमताओं को रणनीतिक रूप से ध्वस्त कर दिया। इसने न केवल पाकिस्तान की लड़ने की क्षमता खत्म कर दी, बल्कि उसे आगे की आक्रामकता के बारे में सोचने से भी रोक दिया।

भारतMay 11, 2025 / 09:29 pm

Ashib Khan

भारत द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के कई हवाई अड्डों पर किए गए हमलों के बाद सैटेलाइट इमेज सामने आए हैं, जो इन हवाई अड्डों को हुए नुकसान को दर्शाते हैं। इनमें नूर खान, रहीम यार खान, सरगोधा, भोलारी और जैकोबाबाद जैसे प्रमुख हवाई अड्डों का जिक्र है।
नूर खान एयरबेस (रावलपिंडी): चीनी सैटेलाइट फर्म MIZAZVISION और भारतीय फर्म KAWASPACE द्वारा जारी इमेज में इस हवाई अड्डे पर बुनियादी ढांचे और वाहनों को नुकसान होने की बात सामने आई है। यह पाकिस्तान की एयर मोबिलिटी कमांड का केंद्र है और ड्रोन युद्ध अभियानों के लिए महत्वपूर्ण है।
रहीम यार खान एयरबेस: भारतीय वायु सेना ने पुष्टि की है कि इस हवाई अड्डे की रनवे पर बड़ा गड्ढा बना है, जिससे यह लगभग अक्षम हो गया है। पाकिस्तान सिविल एविएशन अथॉरिटी ने भी इसे एक सप्ताह के लिए अस्थायी रूप से बंद करने की घोषणा की।
सरगोधा एयरबेस: जियो-इंटेलिजेंस विशेषज्ञ डेमियन सायमन द्वारा साझा किए गए LANDSAT सैटेलाइट इमेज में रनवे को संभावित नुकसान दिखाया गया है।

भोलारी और जैकोबाबाद एयरबेस: KAWASPACE की इमेज में भोलारी में एक हैंगर और जैकोबाबाद में अन्य ढांचों को नुकसान होने की पुष्टि हुई है।
तस्वीरों के अनुसार, एयरबेस के मुख्य एप्रन पर हैंगर तबाह हो गया है, जबकि एटीसी बिल्डिंग को भी नुकसान पहुंचने का संदेह है। कावास्पेस द्वारा अलग-अलग तस्वीरों में पाकिस्तान के भोलारी एयरबेस पर हुए नुकसान को दर्शाया गया है। तस्वीर के अनुसार, एक हैंगर क्षतिग्रस्त दिख रहा है, जिसमें मलबा और संरचनात्मक क्षति दिखाई दे रही है। पाकिस्तानी एयरबेस पर तबाही की सैटेलाइट तस्वीरें एक एक्स (पूर्व में ट्विटर) यूजर ने शेयर की हैं।
गौरतलब है कि इन एयरबेस पर भारत के समन्वित और सटीक हमलों ने पाकिस्तान की हवाई क्षमताओं को रणनीतिक रूप से ध्वस्त कर दिया। इसने न केवल पाकिस्तान की लड़ने की क्षमता खत्म कर दी, बल्कि उसे आगे की आक्रामकता के बारे में सोचने से भी रोक दिया।
यह भी पढ़ें

अगर पाकिस्तान ने आज रात भी सीजफायर का उल्लंघन किया तो देंगे तगड़ा जवाब- सेना

पाकिस्तान के एयरबेस के विनाश ने यह स्पष्ट संदेश भी दिया कि भारत के खिलाफ उकसावे या आक्रामकता की कोई भी कार्रवाई उसके लिए विनाशकारी साबित होगी।

#IndiaPakistanConflict में अब तक

Hindi News / World / इन तस्वीरों को देखकर हैरान हो जाएगा पाकिस्तान, Pakistan के तबाह एयरबेस के सैटेलाइट इमेज आए सामने

ट्रेंडिंग वीडियो