scriptRussian plane crash 2025: रूस में बड़े हादसे के बाद विमान का मलबा मिला,सभी 50 यात्रियों की मौत,लोग सदमे में | russian-plane-crash-2025-no-survivors-tynda-region | Patrika News
विदेश

Russian plane crash 2025: रूस में बड़े हादसे के बाद विमान का मलबा मिला,सभी 50 यात्रियों की मौत,लोग सदमे में

Russian plane crash 2025: रूस के अमूर क्षेत्र में लापता एएन-24 विमान का मलबा मिल गया है। हादसे में विमान में सवार सभी 50 लोग मारे गए।

भारतJul 24, 2025 / 06:47 pm

M I Zahir

Russian plane crash 2025

रूस के अमूर में गुरुवार को एक बड़ा विमान हादसा हो गया। ( फोटो: वाशिंगटन पोस्ट.)

Russian plane crash 2025: अहमदाबाद और बांग्लादेश विमान हादसे के बाद अब रूस के सुदूर पूर्वी इलाके अमूर में गुरुवार को एक बड़ा विमान हादसा (Russian plane crash 2025) हुआ। ब्लागोवेशचेन्स्क से टिंडा जा रहा एक यात्री विमान रडार से गायब होने के कुछ घंटे बाद दुर्घटनाग्रस्त (Russian plane crash) अवस्था में मिला, जिसमें सवार 50 यात्रियों में से कोई भी जीवित नहीं बचा। यह विमान अंगारा एयरलाइंस (Angara Airlines accident) का था और इसमें दो प्रोपेलर लगे थे। एएन-24 नाम का यह विमान दोपहर करीब 1 बजे (स्थानीय समयानुसार) रडार से गायब हो गया था। खोज अभियान के तहत जब यह विमान अमूर क्षेत्र के टिंडा शहर के पास जंगलों में मिला, तो वहां से धुआं उठता देखा गया।

बचाव दल ने शुरू किया ऑपरेशन, कोई नहीं बचा

स्थानीय प्रशासन और राहत दलों ने तुरंत सर्च ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन जब मलबे तक पहुँचा गया, तो वहां किसी जीवित व्यक्ति के होने का कोई सबूत नहीं मिला। अधिकारियों ने पुष्टि की है कि सभी 50 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई।

इलाके में मुश्किल थी बचाव कार्यवाही

जहाँ विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ, वह स्थान काफी दुर्गम और घना जंगल क्षेत्र है, जिससे बचावकर्मियों को मलबे तक पहुँचने में भी काफी दिक्कत आई। वीडियो फुटेज से मिली स्थिर तस्वीरों में दुर्घटनास्थल से गहरे धुएं के गुबार उठते हुए देखे जा सकते हैं।

पुतिन ने शोक जताया, एजेंसियों ने रिपोर्ट मांगी, सोशल मीडिया पर बवाल

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने हादसे पर शोक जताया और पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने जांच के आदेश दे दिए हैं। उधर अंतरराष्ट्रीय विमानन एजेंसियों ने रूस से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके। सोशल मीडिया पर लोगों ने हादसे पर दुख जताते हुए एयरलाइंस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।

विमान हादसा : कुछ अछूते पहलू

हादसे की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय टीम गठित की गई है, जिसमें एविएशन एक्सपर्ट, फॉरेंसिक अफसर और सेना के अधिकारी शामिल हैं।

ब्लैक बॉक्स की तलाश जारी है – इससे दुर्घटना के कारणों का खुलासा हो सकता है।
मौसम विभाग के अनुसार, उड़ान के दौरान इलाके में तेज हवा और दृश्यता कम थी, जो हादसे का कारण हो सकता है।

अंगारा एयरलाइंस पर पहले भी सुरक्षा को लेकर सवाल उठ चुके हैं -2019 में भी एक तकनीकी खराबी के कारण इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी।
अमूर क्षेत्र के लोग सरकार से बेहतर रेस्क्यू इंफ्रास्ट्रक्चर की मांग कर रहे हैं क्योंकि यह इलाका बेहद दुर्गम है।

विशेषज्ञों ने पुराने एयरक्राफ्ट (एएन-24) को सेवा से हटाने की सिफारिश की थी, जिसे नजरअंदाज किया गया।

Hindi News / World / Russian plane crash 2025: रूस में बड़े हादसे के बाद विमान का मलबा मिला,सभी 50 यात्रियों की मौत,लोग सदमे में

ट्रेंडिंग वीडियो