scriptहॉलीवुड एक्टर रॉबर्ट डी नीरो का Donald Trump पर फूटा गुस्सा, फिल्म पर लगा सकते हैं टैरिफ लेकिन… | Robert De Niro attacks the sword of tariffs, expresses anger on Donald Trump policies | Patrika News
विदेश

हॉलीवुड एक्टर रॉबर्ट डी नीरो का Donald Trump पर फूटा गुस्सा, फिल्म पर लगा सकते हैं टैरिफ लेकिन…

Donald Trump film tariff: कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में रॉबर्ट डी नीरो ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की फिल्म टैरिफ नीति की कड़ी आलोचना की।

भारतMay 14, 2025 / 02:05 pm

M I Zahir

De Niro criticizes Trump

De Niro criticizes Trump

De Niro criticizes Trump: दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित फिल्म महोत्सवों में से एक, कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 की जहां चमक-धमक और रेड कार्पेट पर सितारों की झिलमिलाहट से शुरुआत हुई, वहीं हॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता रॉबर्ट डी नीरो ( Robert De Niro Cannes 2025) ने अपने भाषण से माहौल को राजनीतिक रंग दे दिया। डी नीरो (81 )के करीबी मित्र लियोनार्डो डिकैप्रियो ने उन्हें लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड (De Niro Lifetime Achievement Award) से सम्मानित किया, उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रस्तावित फिल्म टैरिफ ( Donald Trump film tariff ) की कड़ी आलोचना की। डी नीरो ने अपने भाषण में कहा, “रचनात्मकता की कीमत नहीं लगाई जा सकती, लेकिन ट्रंप (De Niro criticizes Trump) उस पर टैरिफ ज़रूर लगा सकते हैं।” उन्होंने आरोप लगाया कि ट्रंप ने कला, मानविकी और शिक्षा के लिए फंडिंग में कटौती की है।

कला की स्वतंत्रता पर हमला (Artistic freedom protest)

डी नीरो ने दर्शकों से अपील की कि वे “आर्ट और फ्रीडम के लिए खड़े हों”, खासकर उन नीतियों के खिलाफ, जो रचनात्मकता को सीमित करने की कोशिश करती हैं। ध्यान रहे कि ट्रंप ने अमेरिका के बाहर बनी फिल्मों पर 100% टैरिफ लगाने का प्रस्ताव रखा है,जो ग्लोबल सिनेमा के लिए गंभीर चिंता का विषय बनता जा रहा है।

फिल्मों पर टैरिफ लगाने का विरोध करने का आह्वान

उन्होंने सीधे कहा, “जिन्हें स्वतंत्रता की परवाह है, वे इस नीतिगत हमले के खिलाफ इस आंदोलन में शामिल हों।” उनका यह बयान हॉलीवुड और स्वतंत्र सिनेमा दोनों के लिए एक चेतावनी है कि कला अब सिर्फ रचनात्मकता का नहीं, बल्कि राजनीतिक हस्तक्षेप का मुद्दा भी बन चुकी है।

कान्स फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत(Cannes 2025 opening ceremony)

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 के मंच पर डी नीरो के साथ हैली बेरी, जूलियट बिनोचे, और क्वेंटिन टारनटिनो जैसे सितारे भी मौजूद थे। टारनटिनो ने कार्यक्रम का आधिकारिक उद्घाटन करते हुए मंच पर माइक ड्रॉप किया, जिसके बाद फ्रेंच फिल्म “Leave One Day” को स्क्रीन किया गया।

कान्स में फैशन, विरोध और श्रद्धांजलि

इस साल के ड्रेस कोड में बदलाव के चलते हैली बेरी को अपने गाउन में बदलाव करना पड़ा, जबकि हेइडी क्लम के फूलनुमा गाउन ने सबका ध्यान खींचा। वहीं, जूरी प्रमुख जूलियट बिनोचे ने अपने भाषण में गाजा में मारी गई फिलिस्तीनी फोटो जर्नलिस्ट फातमा हसोना को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Hindi News / World / हॉलीवुड एक्टर रॉबर्ट डी नीरो का Donald Trump पर फूटा गुस्सा, फिल्म पर लगा सकते हैं टैरिफ लेकिन…

ट्रेंडिंग वीडियो